जॉब्स

RPSC Recruitment 2020 : स्कूल लेकचरर पदों के लिए निकली भर्ती, फटाफट करें आवेदन

RPSC Recruitment 2020 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) (RPSC) ने संस्कृत शिक्षा विभाग (Sanskrit Education Department) के लिए राजस्थान संस्कृत शिक्षा राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (विद्यालय शाखा) नियम, 2015 के अंतर्गत प्राध्यापक (विद्यालय) (School Lecturer) के विभिन्न 9 विषयों के लिए कुल 22 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Jun 03, 2020 / 02:43 pm

जमील खान

rpsc ajmer

RPSC Recruitment 2020 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) (RPSC) ने संस्कृत शिक्षा विभाग (Sanskrit Education Department) के लिए राजस्थान संस्कृत शिक्षा राज्य एवं अधीनस्थ सेवा (विद्यालय शाखा) नियम, 2015 (Rajasthan Sanskrit Education State and Subordinate Services (School Branch) Rules, 2015) के अंतर्गत प्राध्यापक (विद्यालय) (School Lecturer) के विभिन्न 9 विषयों के लिए कुल 22 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड कर चुके हैं, वे इन पदों के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 8 जून को शुरू होकर 7 जुलाई, 2020 (रात 12 बजे) तक चलेगी।

RPSC Recruitment 2020 : वेकेंसी डिटेल्स
-पद का नाम : प्राध्यापक (विद्यालय)

-कुल पद : 22

-पे स्केल : L–12

RPSC Recruitment 2020 : विषयवार वेकेंसी डिटेल्स
-राजनीति विज्ञान (Political Science) : 07

-गणित (Mathematics) 01

-अर्थशास्त्र(Economics) : 01

-धर्म शास्त्र (Dharm Shahtra) : 01

-ज्योतिष (Jyotish) : 06

-यजुर्वेद (Yjurved) : 03

-सामान्य दर्शन (Samanya Darsan) : 01

-जैन दर्शन (Jain Darsan) : 01

-न्याय दर्शन (Nayay Darsan) : 01


RPSC Recruitment 2020 : पात्रता मानदंड
-राजनीति विज्ञान, गणित और अर्थशास्त्र विषयों के लिए शैक्षिक योग्यता : शिक्षा शास्त्री, बी.एड डिग्री के साथ न्यूनतम 48 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर डिग्री। साथ ही देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान (Working knowledge) और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।

-धर्म शास्त्र, ज्योतिष, यजुर्वेद, सामान्य दर्शन, जैन दर्शन और याय दर्शन विषयों के लिए शैक्षिक योग्यता : शास्त्री या समकक्ष पारंपरिक संस्कृत परीक्षा के साथ संस्कृत माध्यम और द्वितीय श्रेणी आचार्य डिग्री या संबंधित विषय में समकक्ष संस्कृत माध्यम की परीक्षा न्यूनतम 48 प्रतिशत अंकों के साथ शिक्षा शास्त्री डिग्री या समकक्ष। साथ ही देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान (Working knowledge) और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।

उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई, 2020 के अनुसार, 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए, जबकि अधिकतम उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

उम्र सीमा में छूट
-इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

-राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों को उम्र सीमा में अधिकतम 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

-सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (श्व.ङ्ख.स्) की महिला उम्मीदवार को उम्र सीमा में अधिकतम 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

-राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग की महिला उम्मीदवार को उम्र सीमा में अधिकतम 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

-widow, divorcee महिला उम्मीदवार : अधिकतम आयु सीमा नहीं

नोट : उम्र सीमा में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर सकते हैं।

RPSC Recruitment 2020 : चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा वस्तुनिष्ठ रूप में (Online/Offline) ली जाएगी। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। विस्तृत पाठ्यक्रम जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

RPSC Recruitment 2020 : आवेदन शुल्क
-सामान्य, पिछड़ा वर्ग (Creamy layer) : 350 रुपए

-राजस्थान के Non-Creamy layer पिछड़ा वर्ग और विशेष पिछड़ा वर्ग : 250 रुपए

-राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग उम्मीदवार : 150 रुपए

-ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत : 8 जून, 2020

-ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 7 जुलाई, 2020 (रात 12 बजे तक)

-फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 7 जुलाई, 2020

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर लॉग इन कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Home / Education News / Jobs / RPSC Recruitment 2020 : स्कूल लेकचरर पदों के लिए निकली भर्ती, फटाफट करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.