scriptRSMSSB Recruitment 2018 : 2400 पदों पर निकली भर्ती, पुरानी 1500 भर्तियों में नियुक्ति इसी माह | RSMSSB Recruitment 2018 Posts for the department of industries | Patrika News

RSMSSB Recruitment 2018 : 2400 पदों पर निकली भर्ती, पुरानी 1500 भर्तियों में नियुक्ति इसी माह

Published: Mar 15, 2018 08:58:57 am

Submitted by:

Deovrat Singh

RSMSSB Recruitment 2018 राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड में विचाराधीन भर्तियों एवं विज्ञप्तियों की कार्यवाही इसी माह में पूरी होगी।

RSMSSB Recruitment 2018

RSMSSB Recruitment 2018

RSMSSB Recruitment 2018 राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड में विचाराधीन भर्तियों एवं विज्ञप्तियों की कार्यवाही इसी माह में पूरी होगी। इसके चलते करीब डेढ़ से तीन वर्ष से अटकी करीब डेढ़ हजार भर्तियों पर नियुक्ति मिल सकेगी। जबकि 2400 से अधिक पदों पर नई भर्ती प्रक्रिया भी बुधवार को शुरू की गई। बोर्ड की बोर्ड बैठक डॉ. बी.एल. जाटावत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बोर्ड के सदस्य डॉ. नन्द सिंह नरूका, विनोद यादव, अलका सिंह सिराधना व डॉ. विजय लक्ष्मी महेन्द्रा सहित सचिव मातादीन शर्मा व अन्य अधिकारी एवं सलाहकार उपस्थित थे।
मई-अगस्त में परीक्षा RSMSSB Exam Time Table
आने वाले दिनों में अभी और कई भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। ऐसे में इन सभी की परीक्षा मई से अगस्त के बीच होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Govt Jobs : Mail Guard Recruitment – तेलंगाना सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के 1058 पदों पर भर्ती, करें आवेदन


इन भर्ती में नियुक्ति का फैसला Rajasthan Latest Govt Jobs
पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-थर्ड, सीधी भर्ती परीक्षा-2016
गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 25 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 16 अभ्यर्थी
प्रयोगशाला सहायक संयुक्तसीधी भर्ती परीक्षा-2016
श्रेणीवार गैर अनुसूचित क्षेत्र के 222 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 58 अभ्यर्थी
पशुधन सहायक सीधी भर्ती परीक्षा-2016
वरीयता क्रम से श्रेणीवार गैर अनुसूचित क्षेत्र के 8 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 2 अभ्यर्थी
कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल), (डिग्री/डिप्लोमा) सीधी भर्ती परीक्षा-2016
वरीयता क्रम से श्रेणीवार 5 अभ्यर्थियों का अन्तिम चयन
पैरामेडिकल संवर्ग भर्ती
सहायक रेडियाग्राफर एवं लैब टेक्नीशियन पदों पर अन्तिम चयन

इन पदों के लिए निकली भर्तियां

कर सहायक के 162 पदों पर
पशुधन सहायक के 2077 पदों पर
महिला सुपरवाइजर के 160 पदों पर
उद्योग प्रसार अधिकारी के 60 पदों पर

पदवार संख्या Govt Jobs In Rajasthan
उद्योग निरीक्षक के 13 पदों पर
आर्थिक अन्वेषक के 13 पदों पर
हथकर्घा निरीक्षक के 6 पदों पर
नमक निरीक्षक के 5 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी हुई है। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट Patrika.com का जॉब सेक्शन जरूर देखें
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो