script

Sail ने टेक्नीशियन ट्रेनी के पदों की भर्ती निकाली, Apply soon

Published: Nov 29, 2016 05:56:00 pm

Sail  बोकारो ने बोकारो स्टील प्लांट के लिए
ऑपरेटर-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी (एस-3) , अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी
(एस-1)के पदों की भर्ती

JCL in the slag at the market rate of cell loss 15

JCL in the slag at the market rate of cell loss 156.58 million

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लि. (सेल), बोकारो ने बोकारो स्टील प्लांट के लिए ऑपरेटर-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी (एस-3) और अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी (एस-1)के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 17 दिसंबर 2016 तक सेल की वेबसाइट www.sail.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.



पदों का विवरण :
पदों का नाम :
ऑपरेटर-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी (एस-3) – 84 पद
अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी (एस-1) – 42 पद

शैक्षिक योग्यता :

ऑपरेटर-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी (एस-3) : मैट्रिकुलेशन (10वीं कक्षा) उत्तीर्ण और इंजीनियरिंग के संबंधित अनुशासन में डिप्लोमा (03 वर्षीय).
अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन ट्रेनी (एस-1): मैट्रिकुलेशन (10वीं कक्षा) उत्तीर्ण और उपयुक्त ट्रेड में आईटीआई पाठ्यक्रम.

आयु-सीमा :

सामान्य : आवेदन-पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि को 28 वर्ष से अधिक नहीं.

ओबीसी : 03 वर्ष की छूट.

एससी/एसटी अभ्यर्थी : 05 वर्ष की छूट.

पीडब्ल्यूडी और अन्य अभ्यर्थी : नियमानुसार.

चयन-प्रक्रिया :
शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का चयन प्रशासन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और उसके बाद कौशल परीक्षा/ट्रेड परीक्षा में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें
:
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 17 दिसंबर 2016तक सेल की वेबसाइट www.sail.co.in के माध्यम से (यदि अपेक्षित हो) अपना नवीनतम फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

महतत्वपूर्ण तिथियाँ :
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :25 नवंबर 2016

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :17 दिसंबर 2016

विस्तृत विज्ञापन के लिए यहाँ Click करें.

ट्रेंडिंग वीडियो