scriptसरकारी नौकरी: 2200 पोस्ट पर निकली वैकेंसी, सैलरी-34800 | sarkari naukri: PSSSB recruitment 2016 online for 2200 posts steno | Patrika News
जॉब्स

सरकारी नौकरी: 2200 पोस्ट पर निकली वैकेंसी, सैलरी-34800

2200 पोस्ट पर पोस्ट क्लर्क, क्लर्क कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनो-टाइपिस्ट, जूनियर स्केल स्टेनो की रिक्रूटमेंट

Sep 09, 2016 / 06:11 pm

युवराज सिंह

government jobs

government jobs

पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विस बोर्ड (PSSSB) ने 2200 पोस्ट पर रिक्रूटमेंट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये पोस्ट क्लर्क, क्लर्क कम डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनो-टाइपिस्ट और जूनियर स्केल स्टेनो की हैं। ऐसे कैंडिडेट्स जो इन पोस्ट पर अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें अपनी एप्लिकेशन ऑनलाइन भेजना होगी। एप्लिकेशन भेजने की लास्ट डेट 27 नवंबर, 2016 है।

कुल वैकेंसी और पे स्केल :
क्लर्क-1759 पोस्ट
पे स्केल 10300-34800 रुपए और ग्रेड पे 3200 रुपए

क्लर्क कम डाटा एंट्री ऑपरेटर– 6 पोस्ट
पे स्केल 10300-34800 रुपए और ग्रेड पे 3200 रुपए

स्टेनो-टाइपिस्ट– 421 पोस्ट
पे स्केल 10300-34800 रुपए और ग्रेड पे 3200 रुपए

जूनियर स्केल स्टेनो-14 पोस्ट
पे स्केल 10300-34800 रुपए और ग्रेड पे 3600 रुपए


एजुकेशन क्वालिफिकेशन : पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स ने कम्प्यूटर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्सेस जो ह्र लेवल सर्टिफिकेट के बराबर हो होना चाहिए। इसके साथ, डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स अक्रेडटैशन ऑफ कम्प्यूटर कोर्सेस (DOEACC) जो गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से किया गया हो।

एज लिमिट : कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से अधिक और 37 साल से कम होना चाहिए। आयु गणना 1 जनवरी, 2016 के आधार पर की जाएगी।

एप्लिकेशन फीस
:
– जनरल कैटेगरी स्टूडेंट्स के लिए 600 रुपए
– BC कैटेगरी स्टूडेंट्स के लिए 300 रुपए
– SC/ST कैटेगरी स्टूडेंट्स के लिए 150 रुपए
– Ex-सर्विसमैन कैटेगरी स्टूडेंट्स के लिए 100 रुपए

ऐसे करें अप्लाई : ऐसे कैंडिडेट्स जो इन पोस्ट पर अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें अपनी एप्लिकेशन PSSSB की वेबसाइट www.punjabsssb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन भेजना होगी। एप्लिकेशन भेजने की लास्ट डेट 27 नवंबर, 2016 है।

अधिक जानकारी के लिए Click करें।

Home / Education News / Jobs / सरकारी नौकरी: 2200 पोस्ट पर निकली वैकेंसी, सैलरी-34800

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो