जॉब्स

एसबीआर्इ भर्ती, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने डिप्टी मैनेजर (लॉ) के 40 पदों पर वैकेंसी निकाली, करें अावेदन

एसबीआर्इ भर्ती, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने डिप्टी मैनेजर (लॉ) के 40 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं

Sep 15, 2017 / 04:30 pm

युवराज सिंह

एसबीआर्इ भर्ती, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने डिप्टी मैनेजर (लॉ) के 40 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 अक्टूबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
 

एसएससी भर्ती 2017, SSC-KKR ने जूनियर कंजर्वेशन असिस्टेंट एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती

 

एसबीआर्इ भर्ती, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में रिक्त पदों का विवरणः

डिप्टी मैनेजर (लॉ), पद : 40 (अनारक्षित-21)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में डिप्टी मैनेजर के पद के लिए योग्यता:
– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से लॉ में स्नातक डिग्री हो। या पांच वर्षीय इंटिग्रेटेड लॉ कोर्स किया हो। 
– बार काउंसिल में वकील के तौर पर रजिस्टर्ड हो।
– साथ ही लीगल डिपार्टमेंट में बतौर लॉ ऑफिसर चार वर्ष का कार्यानुभव हो।
 

एसएससी भर्ती 2017, कर्मचारी चयन आयोग, पूर्वी क्षेत्र ने फील्ड अटेंडेंट, असिस्‍टेंट, लैबोरेट्ररी असिस्‍टेंट, फार्म असिस्‍टेंट सहित कई पदों पर भर्ती

 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डिप्टी मैनेजर आयु सीमाः
– न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। 
– अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी आवेदकों को पांच वर्ष और ओबीसी आवेदकों को तीन वर्ष की छूट प्राप्त होगी।
 

SBI डिप्टी मैनेजर का वेतनमान : 31,705 से 45,950 रुपये। 

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

 

एसबीआर्इ में डिप्टी मैनेजर के रिक्त पदों के लिए आवेदन शुल्कः
– 600 रुपये। इसमें इंटिमेशन चार्ज भी शामिल है। 
– एससी, एसटी और दिव्यांगों को शुल्क से छूट होगी। लेकिन उनको 100 रुपये का इंटिमेशन चार्ज देना होगा। 
– शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेटबैंकिंग से कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया : वेबसाइट पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर सबसे ऊपर ‘करियर’ लिंक पर क्लिक करें।

 

स्टाफ नर्स भर्ती 2017, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स), ऋषिकेश में अटेंडेंट ग्रेड के 315 पदों पर भर्ती
 

SBI की महत्वपूर्ण तारीखेंः
– ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 06 अक्टूबर 2017
– ऑनलाइन टेस्ट की संभावित तारीख : 11 नवम्बर 2017

 

अधिक जानकारी यहांः
फोन : 022-22820427
ई-मेल : crpd@sbi.co.in
 

एसबीआर्इ भर्ती नोटिफिकेशन 2017 ( SBI recruitment notification 2017 ):

एसबीआर्इ भर्ती, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने डिप्टी मैनेजर (लॉ) के 40 पदों पर भर्ती अधिसूचना यहां पर क्लिक करें।

Home / Education News / Jobs / एसबीआर्इ भर्ती, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने डिप्टी मैनेजर (लॉ) के 40 पदों पर वैकेंसी निकाली, करें अावेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.