scriptSBI Recruitment 2018 – Specialist Cadre Officers के 119 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | SBI Specialist Cadre Officers Recruitment 2018, Apply for 119 posts | Patrika News

SBI Recruitment 2018 – Specialist Cadre Officers के 119 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Published: Mar 21, 2018 01:50:51 pm

SBI Specialist Cadre Officers Recruitment 2018, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के रिक्त 119 पदों पर भर्ती के लिए

sbi
SBI Specialist Cadre Officers Recruitment 2018, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के रिक्त 119 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 07 अप्रैल 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) में रिक्त पदों का विवरणः

स्पेशल मैनेजमेंट एक्जेक्यूटिव, पद : 35 (अनारक्षित-19)

जॉब लोकेशन : मुंबई और दिल्ली
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फाइनेंस में सीए/आईसीडब्ल्यूए/एसीएस/एमबीए अथवा दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा किया हो।
– इसके साथ संबंधित क्षेत्र में पांच वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयुसीमा : न्यूनतम 30 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
वेतनमान : 42020 से 51,490 रुपये।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
डिप्युटी जनरल मैनेजर, पद- 2

डिप्युटी मैनेजर (लॉ), पद : 82 (अनारक्षित-42)

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लॉ में तीन/पांच वर्ष की डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में चार वर्ष का कार्यानुभव हो।
आयुसीमा : न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।
वेतनमान : 31,705 से 45,950 रुपये।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) में रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया : उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

जरूरी सूचना : अधिकतम आयुसीमा में एससी/एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट।
आवेदन शुल्क :
– सामान्य/ओबीसी के लिए 600 रुपये। एससी/एसटी/दिव्यांग के लिए 100 रुपये।
– आवेदन शुल्क क्रेडिट/डेबिट/नेट बैंकिंग के जरिए दिया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया :
– उम्मीदवारों को एबीआई की वेबसाइट https://www.sbi.co.in/careers लॉगइन करना होगा।
– होमपेज खुलने पर ‘ज्वाइन एसबीआई’ सेक्शन में करंट ओपनिंग्स ऑप्शन को क्लिक करें।
– क्लिक करते ही नया वेबपेज खुलेगा। अब Recruitment of Specialist Cadre Officers पर क्लिक करें।
– अब डाउनलोड एडवर्रटाइजमेंट पर क्लिक करें। ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा।
– इसे अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
– अब दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करें।
महत्वपूर्ण तिथि :

ऑनलाइन आवेदन और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 07 अप्रैल 2018

महत्वपूर्ण वेबसाइट : https://www.sbi.co.in/careers

SBI Specialist Cadre Officers Recruitment notifcation 2018:

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के रिक्त 119 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो