scriptचिकित्सक भर्ती 2017, दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल, सीनियर रेडिजेंट के 309 रिक्त पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू | senior resident bharti 2017 safdarjung hospital delhi senior resident recruitment 309 posts | Patrika News

चिकित्सक भर्ती 2017, दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल, सीनियर रेडिजेंट के 309 रिक्त पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू

Published: Sep 07, 2017 06:59:00 pm

चिकित्सक भर्ती 2017, दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल, सीनियर रेडिजेंट के 309 रिक्त पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित

vmmc senior resident
चिकित्सक भर्ती 2017, दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल, सीनियर रेडिजेंट के 243 रिक्त पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित करने जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार तय तिथि पर पहुंच कर इसमें शामिल हो सकते हैं। नियुक्ति तीन साल के अनुबंध पर की जाएंगी।
सफदरजंग अस्पताल में रिक्त पद संबंधी योग्यता, वेतन और अन्य जानकारियांः

सीनियर रेजिडेंट, कुल पद : 309


सीनियर रेडिजेंट चिकित्सक भर्ती 2017, विषय के अनुसार रिक्तियों का विवरणः


कैंसर सर्जरी : 01 (अनारक्षित)
सीटीवीएस : 08 (अनारक्षित : 05)
न्यूरो सर्जरी : 12 (अनारक्षित : 05)
पीडियाट्रिक्स सर्जरी : 03 (अनारक्षित : 01)
रीनल ट्रांसप्लांट : 01 (अनारक्षित )
सर्जरी : 20 (अनारक्षित : 06)
इंटरव्यू की तिथि : 13 सितंबर 2017
कार्डियोलॉजी : 06 (अनारक्षित : 03)
एंडोक्राइनोलॉजी : 03 (अनारक्षित : 01)
हिमेटोलॉजी : 03 (अनारक्षित : 01)
मेडिकल ऑन्कोलॉजी : 03 (अनारक्षित : 01)
मेडिसिन : 23 (अनारक्षित : 09)
नेफ्रोलॉजी : 03 (अनारक्षित : 01)
न्यूरोलॉजी : 04 (अनारक्षित : 02)
न्यूक्लिर मेडिसिन : 02
पीडियाट्रिक्स : 17 (अनारक्षित : 07)
इंटरव्यू की तिथि : 14 सितंबर 2017
डर्मेटोलॉजी : 01 (अनारक्षित : 01)
ईएनटी : 04 (अनारक्षित)
ऑप्थाल्मोलॉजी : 04 (अनारक्षित : 02)
साइकाइट्री : 01 (अनारक्षित )
रेडियोलॉजी : 15 (अनारक्षित : 07)
रेडियोथेरेपी : 01
इंटरव्यू की तिथि : 15 सितंबर 2017

एनेस्थीसिया : 108 (अनारक्षित : 65)
इंटरव्यू की तिथि : 16 सितंबर 2017

सीनियर रेडिजेंट के पद के लिए योग्यता :

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री हो।
-विभाग से संबंधित स्पेशिएलिटी में पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा (एमडी/ एमएस /डीएनबी) हो।
– एमबीबीएस डिग्री के बाद दो साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार भी इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। दो में से एक साल का अनुभव किसी सरकारी अस्पताल के संबंधित स्पेशिएलिटी में होना चाहिए। दिल्ली मेडिकल काउंसिल में वैध पंजीकरण हो।

अधिकतम आयु : 33 वर्ष।

आयु सीमा में एससी/ एसटी को पांच साल, ईबीसी (एमबीसी)/बीसी और सभी वर्ग की महिलाओं को तीन साल की छूट मिलेगी।

सीनियर रेडिजेंट का मासिक वेतन : 67,700, रुपये। साथ में अन्य भत्ता भी मिलेगा।

सीनियर रेडिजेंट, सफदरजंग अस्पताल चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू द्वारा योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे। इंटरव्यू में सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी और ओरिजनल को लेकर जाएं।
सूचना : संस्थान जरूरत के मुताबिक पदों की संख्या को बढ़ा या फिर घटा सकता है।
इंटरव्यू में साथ ले जाएं इन दस्तावेजों को
-दसवीं का सर्टिफिकेट (जन्म तिथि को प्रमाणित करने के लिए
-एमबीबीएस डिग्री/ पीजी डिग्री/डिप्लोमा (एमडी/ एमएस/डीएनबी)
-दिल्ली मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण से संबंधित प्रमाण पत्र
-इंटर्नशिप पूरा करने का सर्टिफिकेट
-जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
– अनुभव प्रमाणपत्र (यदि हो)
इंटरव्यू का स्थान :

एकेडमिक सेक्शन, रूम नंबर :14, ग्राउंड फ्लोर, वीएमएमसी बिल्डिंग, सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली

महत्वपूर्ण तिथिः
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि : 09 सितंबर से 16 सितंबर 2017
रिपोर्टिंग टाइम : सुबह 9 बजे से 11 बजे तक
vmmc notifiaction 2017:

चिकित्सक भर्ती 2017, दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल, सीनियर रेडिजेंट के 309 रिक्त पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू की अधिसूचना यहां क्लिक करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो