नई दिल्लीPublished: May 12, 2023 05:52:40 pm
Rajendra Banjara
एसएससी (SSC) सीजीएल 2022 के लिए संशोधित अंतिम सीजीएल वेकेंसी लिस्ट जारी की है। खाली पदों में ओबीसी के लिए 8336 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 3798, एससी के लिए 5571 और एसटी के लिए 2888 पद रिजर्व हैं। जबकि 15408 पद अनारक्षित हैं।
SSC CGL 2022 Revised final vacancies list: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी (SSC) सीजीएल 2022 के लिए संशोधित अंतिम सीजीएल वेकेंसी लिस्ट जारी की है। खाली पदों में ओबीसी के लिए 8336 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 3798, एससी के लिए 5571 और एसटी के लिए 2888 पद रिजर्व हैं। जबकि 15408 पद अनारक्षित हैं। उम्मीदवार जो संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2022 पोस्ट्स की सूची की जांच करना चाहते हैं, वे एसएससी (SSC) की आधिकारिक साइट ssc.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं। आयोग ने एसएससी (SSC) सीजीएल 2022 टियर 1 परीक्षा 1 दिसंबर से 12 दिसंबर 2022 तक और टियर 2 परीक्षा 2 से 7 मार्च तक कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की थी। टियर 1 परीक्षा परिणाम 2 फरवरी को घोषित किए गए थे। टियर II परिणाम जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।