जॉब्स

सिंडीकेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 500 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

सिंडीकेट बैंक ने जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड / स्केल-आई में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 500 रिक्त पदों पर भर्ती

Dec 31, 2017 / 01:58 pm

युवराज सिंह

सिंडीकेट बैंक ने जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड / स्केल-आई में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 500 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 17 जनवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
सिंडीकेट बैंक में रिक्त पदों का विवरणः
पीओ-500 पद


सिंडीकेट बैंक में रिक्त पदों के लिए पात्रता मानदंड व शैक्षणिक योग्यताः
शैक्षिक योग्यता:मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट हो या समकक्ष हो।

आयु सीमा – 20 से 28 साल
कैसे करें आवेदनः
योग्य उम्मीदवार 17 जनवरी 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक को देख सकते हैं।

परीक्षा शुल्कः
सामान्य/ओबीसी- 600 रु./-
एससी/एसटी-100 रु./-
आधिसूचना विवरणः
विज्ञापन संख्या:HRD:HRMD:REC:PGDBF:1743(A)/2017


महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन आरंभ होने की तिथि: 2 जनवरी 2018
आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान: 2 जनवरी 2018-17 जनवरी 2018

आवेदन की अंतिम तिथि: 17 जनवरी 2018
परीक्षा के लिए कॉल पत्र डाउनलोड करें: 05 फरवरी 2018 के बाद
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि (अंतरिम): 18 फरवरी 2018
syndicate bank recruitment Notification 2017:

सिंडीकेट बैंक, जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड / स्केल-आई में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 500 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

परिचयः

सिंडिकेटबैंक की स्थापना भगवान श्री कृष्ण की निवास भूमि तटीय कर्नाटक के उडुपि में मात्र 8000/- रुपए की पूंजी से तीन दूरदर्शियों-श्री उपेन्द्र अनंत पै, श्री वामन कुड्वा और डॉ टी.एम.ए. पै द्वारा 20 अक्तूबर 1925 को की गयी थी, जो क्रमश: व्यवसायी, इंजीनियर और डॉक्टर थे तथा सामाजिक कल्याण के प्रति उनमे अडिग आस्था थी । उनका मुख्य उद्देश्य समाज से छोटी बचतों का संग्रह करके स्थानीय बुनकरों को वित्तीय सहायता पहुंचाना था क्योंकि हथकरघा उद्योग में संकट के कारण बुनकरों की स्थिति बदतर हो गई थी। बैंक, सन् 1928 में शुरु की गई पिग्मी जमा योजना के अधीन अपने अभिकर्ताओं के माध्यम से जमाकर्ताओं के घर-घर पहुँच कर प्रतिदिन दो आने की मामूली रकम एकत्रित करता था । यह योजना आज बैंक की ब्रांड ईक्विटी बन गई है और बैंक इस योजना के अधीन प्रति दिन रु.2 करोड़ की राशि संग्रह कर रहा है।

Home / Education News / Jobs / सिंडीकेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 500 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.