scriptज्यादा उम्र में जॉब पाने के चैलेंज को यूं कर सकते हैं टैकल | This is how you can get job in older age | Patrika News

ज्यादा उम्र में जॉब पाने के चैलेंज को यूं कर सकते हैं टैकल

Published: May 20, 2018 12:03:05 pm

अगर आपकी उम्र ज्यादा है तो इस बात की आशंका अधिक रहती है कि जॉब खोजने में दिक्कत आए।

Old Age Job

Job in old age

अगर आप युवा हैं, टेक्नोलॉजी से परिचित हैं तो आपको जॉब इंटरव्यू में सफलता मिल सकती है। लेकिन अगर आपकी उम्र ज्यादा है तो इस बात की आशंका अधिक रहती है कि जॉब खोजने में दिक्कत आए। जानते हैं जॉब प्राप्त करने में किस तरह से इस चैलेंज को टैकल किया जाए।

डर को दूर भगाएं
दुर्भाग्य से ज्यादा उम्र के लोग सोचते हैं कि वे अब जॉब की दौड़ से बाहर हो गए हैं। घबराने के बजाय अपनी स्ट्रेंथ को सामने लाएं। अपने अनुभव और परिपक्वता पर ध्यान दें। इस बात पर भरोसा करें कि नई जॉब में सफलता के लिए जो कुछ भी चाहिए, वह आपमें मौजूद है। मन में कभी भी किसी भी तरह का डर न पालें।

लेटेस्ट से जुड़ें
अगर आप लगातार नई चीजें सीखते हैं और एक ही काम को नए-नए तरीकों से करते हैं तो आपकी उम्र कहीं भी आड़े नहीं आएगी। आपको टेक्नोलॉजी के डर को मन से दूर भगाना होगा। अधिक उम्र के लोग सोचते हैं कि वे टेक्नोलॉजी के मामले में पिछड़ जाएंगे। यदि वे काम के दौरान पूरी तरह से फ्लेक्सिबल रहें तो नई टेक्नोलॉजीज पर पकड़ बना सकते हैं और कॅरियर की राह में सफल हो सकते हैं।

बदलाव के लिए तैयार
आपको उम्र के साथ बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए। आपको खुद को ट्रेंडी और फिट दर्शाना चाहिए। आपके पास काम का लंबा अनुभव रहा है, पर आपको वर्क प्रोसेस में हुए बदलावों पर निगाह रखनी चाहिए। आपको युवा लीडर के साथ काम करने में संकोच नहीं करना चाहिए। आपको उन्हें अपने अनुभव का लाभ पहुंचाना चाहिए।

नेटवर्किंग की ताकत
ज्यादा उम्र के लोग प्राय: अपने नेटवर्क और प्रोफेशनल रिलेशन की ताकत को कम आंकते हैं। उन्हें अपने नेटवर्क की मदद से हर संभावित अवसर पर विचार करना चाहिए। नए जमाने के नेटवर्क जैसे लिंक्डइन ने इसे काफी आसान बना दिया है। चाहे आपको किसी सहकर्मी से दुबारा कनेक्ट होना हो या किसी से नए व्यक्ति से संपर्क करना हो या नेटवर्क के बाहर पहुंचना हो, कॅरियर के लिए हर प्रयास करें।

अपनी कीमत पहचानें
अनुभवी प्रोफेशनल्स अक्सर खुद को कम आंक लेते हैं। वे यह भूल जाते हैं कि उनके पास युवा पीढ़ी से ज्यादा अनुभव है। चैलेंजिंग स्थितियों में आप बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। आप अपने अनुभव के माध्यम से रिजल्ट्स को बेहतर बना सकते हैं। आपको अपनी कीमत को पहचाना चाहिए। खुद को कम आंकने के कारण आप अपनी क्षमताओं को भूल सकते हैं और जीवन में निराशा भी आ सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो