scriptबेरोजगारी के मामले में अव्वल हैं लखनऊ और पटना | Unemployment rate is higher in Lucknow and Patna | Patrika News
जॉब्स

बेरोजगारी के मामले में अव्वल हैं लखनऊ और पटना

देश में सबसे ऊंची
बेरोजगारी दर लखनऊ और पटना में पाई गई है, सर्वेक्षण में हुआ खुलासा

May 23, 2015 / 10:15 am

अमनप्रीत कौर

CM's announcement

workers insurance

नई दिल्ली। राष्टीय नमूना सर्वेक्षण (एनएसएस) के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी लखनऊ और पटना में है। लखनऊ में सबसे ज्यादा पुरूष बेरोजगार हैं, जबकि पटना में महिलाओं की बेरोजगारद दर सबसे ऊंची है। यह रिपोर्ट जुलाई 2011 से जून 2012 के आंकड़ों के आधार पर तैयार की गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, “पहली श्रेणी के शहरों में पुरूषों के लिए बेरोजगारी दर सबसे अधिक लखनऊ (8.5 फीसदी), जबकि महिलाओं के लिए यह सबसे अधिक पटना (34.6 फीसदी) रही।” पहली श्रेणी में दस लाख या इससे अधिक आबादी वाले शहरों को रखा जाता है। वहीं 50000 से अधिक और दस लाख से कम की आबाद वाले शहरों को दूसरी श्रेणी में रखा जाता है। इसी तरह 50000 से कम की आबादी वाले शहरों को तीसरी श्रेणी में रखा जाता है।

रिपोर्ट के मुताबिक पुरूषों के लिए बेरोजगारी की दर पहली श्रेणी के शहरों में 2.9 प्रतिशत, दूसरी श्रेणी के शहरों में 3.3 प्रतिशत और तीसरी श्रेणी के शहरों में यह 2.6 प्रतिशत रही। इसी तरह महिलाओं के लिए बेरोजगारी की दर पहली श्रेणी के शहरों में 4.3 प्रतिशत, दूसरी श्रेणी के शहरों में 6.3 प्रतिशत और तीसरी श्रेणी के शहरों में यह 4.8 प्रतिशत रही।

Home / Education News / Jobs / बेरोजगारी के मामले में अव्वल हैं लखनऊ और पटना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो