scriptUPRVUNL Recruitment- मेडिकल ऑफिसर के 27 पदों पर वैकेंसी, करें आवेदन | UPRVUNL Medical officer Recruitment 2018 Apply soon | Patrika News

UPRVUNL Recruitment- मेडिकल ऑफिसर के 27 पदों पर वैकेंसी, करें आवेदन

Published: Jan 13, 2018 04:39:52 pm

UPRVUNL Recruitment 2018, यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ( UPRVUNL ) ने मेडिकल ऑफिसर (पुरुष/महिला) के 27 रिक्त पदों

UPRVUNL Recruitment 2018
UPRVUNL Recruitment 2018, यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ( UPRVUNL ) ने मेडिकल ऑफिसर (पुरुष/महिला) के 27 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 06 फरवरी 2018 तक इन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कर सकते हैं। आरक्षण से जुड़े सभी लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को प्राप्त होगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी के माने जाएंगे।
यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ( UPRVUNL ) में रिक्त पदों का विवरणः

मेडिकल ऑफिसर (पुरुष/महिला), पद : 27


रिक्तियों का वर्गवार विवरण
अनारक्षित, पद : 16
ओबीसी, पद : 05
एससी, पद : 06
योग्यताः
– मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त हो या मेडिकल काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से मेडिकल रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र प्राप्त हो।
-इसके अलावा देवनागरी में हिंदी की अच्छी जानकारी हो।
-आवेदन करते समय उम्मीदवार का एमबीबीएस डिग्री और एक वर्ष की रोटेटरी इंटर्नशिप का पूर्ण होना अनिवार्य है।
-जिन अभ्यर्थियों के पास मेडिकल रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र नहीं है वे भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। किंतु चयन होने पर अभ्यर्थी को 30 दिनों के भीतर उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल द्वारा जारी मेडिकल रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अन्यथा अभ्यर्थी का चयन निरस्त कर दिया जाएगा।

आयु सीमा : 01 जनवरी 2018 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में उत्तर प्रदेश के एससी/एसटी और ओबीसी को पांच साल की छूट प्राप्त होगी।

वेतनमान : बेसिक पे 56,100 रुपये के साथ अन्य भत्ता भी मिलेगा।
चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के जरिए योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे। इंटरव्यू का आयोजन लखनऊ में किया जाएगा।

आवेदन शुल्क :

अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। आवेदन शुल्क का भुगतान बैंक डिमांड ड्राफ्ट या किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंकर चेक के माध्यम से करना होगा।
-डिमांड ड्राफ्ट और चेक उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के पक्ष में लखनऊ में देय होना चाहिए।
-डीडी या चेक के पीछे अपना नाम, पिता/पति का नाम, एडवर्टाइडजमेंट संख्या और पता लिखें।
आवेदन प्रक्रिया :

यूपीआरवीयूएनएल की वेबसाइटलॉगइन करें। होमपेज पर करियस सेक्शन से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें। इसके बाद पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन को मांगे गए दस्तावेजों के साथ तय पते पर भेजें।
यहां भेजें आवेदन :

सेक्रेटरी, यूपी राज्य विद्युत उत्पादन सेवा आयोग, यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड, रूम नंबर:1025, दसवीं मंजिल, शाक्ति भवन एक्सटेंशन, लखनऊ-226001

खास तारीखेंः
डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 06 फरवरी 2018 (शाम 05: 00 बजे तक)
इंटरव्यू की संभावित तिथि : मार्च 2018 का दूसरा हफ्ता
रिजल्ट की संभावित तिथि : इंटरव्यू होने के एक हफ्ते के भीतर
अधिक जानकारी यहांः
फोन : 0522-2288829

UPRVUNL Recruitment notification 2018:

UPRVUNL Recruitment 2018, यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ( UPRVUNL ) ने मेडिकल ऑफिसर (पुरुष/महिला) के 27 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो