scriptमिलावट के संदेह पर 10.80 क्विंटल मसाले जब्त, गोदाम सीज | 10.80 quintal spices seized on suspicion of adulteration, warehouse se | Patrika News

मिलावट के संदेह पर 10.80 क्विंटल मसाले जब्त, गोदाम सीज

locationजोधपुरPublished: Oct 25, 2021 10:44:18 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

 
 
सिवांची गेट स्थित महादेव मसाला उद्योग पर कार्रवाई

मिलावट के संदेह पर 10.80 क्विंटल मसाले जब्त, गोदाम सीज

मिलावट के संदेह पर 10.80 क्विंटल मसाले जब्त, गोदाम सीज

जोधपुर. जोधपुर शहर में मिलावटखोर सक्रिय है। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि सोमवार को शहर के सिवांची गेट गड्डी गली स्थित महादेव मसाला उद्योग पर बड़ी कार्रवाई की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा ने बताया कि फ र्म संचालक बनुलाल डागा की मिलावटी मसालों के उत्पादन की सूचनाएं मिल रही थी। विभाग लगातार यहां निगाहें जमाए बैठा था। सोमवार को टीम ने महादेव मसाला उद्योग पर दबिश देकर मिलावटी के संदेह से 10.80 क्विंटल मिर्ची मसाला पाउडर जब्त करने साथ ही गोदाम को सीज किया। मिर्ची मसाले के सैंपल लेकर खाद्य सुरक्षा लेब प्रयोगशाला में भिजवाए गए हैं।
आमजन भी दे सकते है मिलावटखोरी की सूचना

सीएमएचओ डॉ बलवन्त मंडा ने सभी जागरूक नागरिक होने के नाते अपने आसपास कहीं मिलावटी खाद्य पदार्थों का उत्पादन एवं विक्रय होने की सूचना मिलने पर इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को देकर सहभागिता निभाएं। ताकि हम मिलावटखोरों पर नकेल कस सके और आम नागरिकों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिल सके। शिकायत सीएमएचओ कंट्रोल रूम नंबर 0291 2511085 पर जानकारी दे सकते हैं। जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो