जोधपुर

जोधपुर में कोरोना के 105 नए मामले मिले, एम्स में 1 संक्रमित की मौत

 
 
रंगों के त्योहार में बीमारी के रंग घोल रहा कोरोना
मार्च माह में अब तक 1001 जने संक्रमित

जोधपुरMar 27, 2021 / 11:17 pm

Abhishek Bissa

जोधपुर में कोरोना के 105 नए मामले मिले, एम्स में 1 संक्रमित की मौत

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा सौ के नीचे नहीं उतर रहा। रोज सौ से अधिक संक्रमितों की संख्या ने होली जैसे रंगों के त्योहार पर बीमारियों का रंग घोल दिया है। शहर की विभिन्न माइक्रोबायोलॉजी लैब ने शनिवार को 105 संक्रमित सामने आने की पुष्टि की। वहीं 9 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है। एम्स जोधपुर में एक मौत दर्ज की गई है।
एम्स में उदयमंदिर आसन निवासी रहमत ( 57) की मौत हो गई। ये गत 12 मार्च को भर्ती हुए थे।
मार्च माह के 27 दिन में 1001 रोगी संक्रमित हो चुके हैं और 11 की मौत हो चुकी हैं। कोरोनाकाल में अब तक 62283 रोगी संक्रमित और 933 की मौत हो चुकी है। जोन अनुसार रिपोर्ट में प्रतापनगर-3, शहर परकोटा-9, उदयमंदिर-5, महामंदिर-8, मसूरिया-7, शास्त्रीनगर-8, मधुबन-10, रेजिडेंसी-12 व बीजेएस-5 संक्रमित मिले। देहात में बनाड़ ( मंडोर)-10, सालावास ( लूणी)-15, भोपालगढ़-3, ओसियां-4, बावड़ी-2, फलोदी-1, शेरगढ़-1 व बालेसर में 2 संक्रमित मिले हैं।
जालोर व जैसलमेर निवासी संक्रमित की एमडीएम में मौत
रावतारा सायला जालोर निवासी 66 वर्षीय पाहद सिंह व सम जैसलमेर निवासी 60 वर्षीय माने खान की एमडीएम अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों मृतक कोरोना संक्रमित थे।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर में कोरोना के 105 नए मामले मिले, एम्स में 1 संक्रमित की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.