scriptरक्तदान में झलका फलोदी का जज्बा, 11 सौ 16 यूनिट रक्त संग्रह | 1116 unit blood collected in blood donation camp in phalodi | Patrika News

रक्तदान में झलका फलोदी का जज्बा, 11 सौ 16 यूनिट रक्त संग्रह

locationजोधपुरPublished: Jun 17, 2018 05:56:18 pm

Submitted by:

Mahesh

रक्तदान के प्रति जागरूक युवाओं और महिलाओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया और रक्तदान के फलोदी में अब तक रिकॉर्ड किए गए सभी रिकॉर्ड तोडक़र रक्तदान किया

1116-unit-blood-collected-in-blood-donation-camp-in-phalodi

फलोदी में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाता का सम्मान करते हुए

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
फलोदी. यूं तो शब्दों में रक्तदान को महादान और जीवनदान कहा जाता है। यह पंक्तियां रविवार को फलोदी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष संतोष व्यास की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर हकीकत में बदलती हुई दिखी। जहां रक्तदान के प्रति जागरूक युवाओं और महिलाओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया और रक्तदान के फलोदी में अब तक रिकॉर्ड किए गए सभी रिकॉर्ड तोडक़र रक्तदान किया। जिससे रक्तदान ऐतिहासिक 11 सौ 16 के आंकड़े पर पंहुच गया। यह रिकॉर्ड तोड़ रक्तदान फलोदी क्षेत्र में रक्तदान की महत्ता और जागरूकता को प्रतिङ्क्षबबित करता है। गौरतलब है कि इससे पूर्व आयोजित शिविर में 521 यूनिट रक्त संग्रह किया गया था। शिविर में रक्तदाताओं को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। आज रक्तदान शिविर में हुए रिकॉर्ड रक्तदान से फलोदी के युवाओं ने साम्प्रदायिक सौहार्द्र के साथ मानव सेवा का संदेश दिया है।
शिविर को सम्बोधित करते हुए राज्य सभा सदस्य नारायण पंचारिया ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों में आई जागरूकता से खून के कारण होने वाली मौतों की संख्या में कमी होगी तथा इस पुण्य कार्य को लगातार जारी रखें। रक्तदान शिविर में विधायक पब्बाराम विश्नोई, यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अशोक चांदना, पूर्व विधायक ओम जोशी, कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हीराराम मेघवाल, समाजसेवी पन्नालाल व्यास, नगरपालिकाध्यक्ष कमला थानवी, कुंभसिंह पातावत, पुष्करणा समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपा महाराज, राधाकिशन थानवी, हीराराम विश्नोई, वंदना बोहरा, त्यागमूर्ति महाराज, महेश व्यास, अजय व्यास, विक्रमादित्य सिंह, दिलेरसिंह, राजेश गहलोत, प्रकाश शर्मा, शिवकिशन एच बिस्सा, हरिकिशन व्यास, मोहन गोदारा, मोमराज विश्नोई, जेपी जोशी, नरेश व्यास, ओम बोहरा, गिरधर सिंह जालोड़ा, कंवरलाल माली, बृजमोहन बैणावत, सलीम नागौरी, कासम खान, एसपी चाण्डा, जयप्रकाश गुचिया, जेआरडी अध्यक्ष रमेश थानवी, भास्कर पुरोहित, प्रदीप गुचिया, हरेन्द्रसिंह, मनीष सोनी, अरुण व्यास सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने सेवाएं दी।
6 ब्लड बैंक की टीमें रही तैनात-
फलोदी में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में राजकीय चिकित्सालय ब्लड बैंक फलोदी, एचबीएस अस्पताल खीचन, उम्मेद अस्पताल, मथुरादास माथुर अस्पताल, महात्मा गांधी अस्पताल जोधपुर व पारस ब्लड बैंक जोधपुर की टीमों ने तकनीकी सहयोग किया। शिविर में विद्यालय के मोहिनी मंच में करीब ४० शैय्याएं लगाई थी। रक्तदान के दौरान यहां रक्तदाताओं की भारी भीड़ दिखाई दी।
——————
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो