जोधपुर

6 माह की बच्ची समेत 113 नए कोरोना संक्रमित, लगातार चौथे दिन भी 100 से अधिक पॉजिटिव

– जोधपुर पर छाई चिंता की लकीरें- बीते 4 दिन में आए 494 संक्रमित मरीज सामने- कुल 3581 मरीज अब तक संक्रमित

जोधपुरJul 11, 2020 / 01:02 am

जय कुमार भाटी

6 माह की बच्ची समेत 113 नए कोरोना संक्रमित, लगातार चौथे दिन भी 100 से अधिक पॉजिटिव

जोधपुर. जोधपुर में लगातार चौथे दिन भी 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शुक्रवार को 113 नए संक्रमित मिले। गत चार दिनों में जोधपुर में 494 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं।
हाईकोर्ट के 9 कर्मचारी भी संक्रमित आए हैं। उम्मेद अस्पताल में गायनी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक शिक्षक समेत दो नर्स व गार्ड भी संक्रमित आए है। महात्मा गांधी अस्पताल से 2 और एमडीएम अस्पताल से भी 1 नर्सिंग स्टाफ संक्रमित आया है।
भदवासिया स्थित शादी-समारोह में भाग लेने वाले 3 और संक्रमित निकले हैं, इस विवाह समारोह में गए अब तक 25 लोग संक्रमित हो चुके हैं। उम्मेद अस्पताल में चार प्रसूताएं संक्रमित आई हैं, जिन्हें एमडीएम अस्पताल के जनाना विंग में शिफ्ट करा दिया गया है।
मेडिकल टर्मिनेंट ऑफ प्रेग्नेंसी कराने आई महिला भी संक्रमित निकली हैं। संक्रमितों में 38 महिलाएं व 75 पुरुष शामिल हैं। न्यू कोहिनूर के पास रहने वाला 6 माह का बच्चा भी संक्रमित आया है। बोरूंदा निवासी 2 वर्षीय बच्चा भी संक्रमित निकला है।
114 संक्रमित मरीज मिले इन इलाकों से
जोधपुर में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब ने ५८, एम्स ने १४ और डीएमआरसी ने ४१ संक्रमित बताए हैं। ४३०१ संदिग्धों की जांच में २.६२ फीसदी संक्रमित सामने आए हैं।
ये संक्रमित खांडा फलसा, मसूरिया, मधुबन, महामंदिर, बीजेएस, सिवांची गेट, सोनामुखी नगर सांगरिया, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड, ओलंपिक सिनेमा के पीछे, नई सडक़, मोहनपुरा रातानाडा, उम्मेद क्लब एलआईसी कॉलोनी, लोहार कॉलोनी पावटा, सरदारपुरा, न्यू कोहिनूर, खेमे का कुआ, सुभाष नगर, गुलासनी गांव, कमला नेहरू नगर, जोशी कॉलोनी चांदणा भाकर, शिकारगढ़ चौराहा, कलाल कॉलोनी, जटिया कॉलोनी, सोनारों की गली मदेरणा, भगवान नगर, बासनी तंबोलिया, तिलक नगर, मदेरणा कॉलोनी, मंडोर, कीर्ति नगर, मोती चौक, घाटीवाल, बिजलीघर के पास रावतों का बेरा सूरसागर, बोरंदा, बोरूंदा, अंबेडकर नगर, सूरसागर, काली बेरी सूरसागर, पटेल नगर, शास्त्री नगर, अमृत नगर, सालावास, खारिया आनावास, सोवानिया पीपाड़ सिटी, प्रतापनगर, राईकाबाग, रावत नगर परिहार नगर भदवासिया रोड, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड २१, १८ व ५ सहित अन्य सेक्टर, अजीज सब्जी वाला, राखी हाउस, पूंगलपाड़ा, सारण नगर बनाड़, वायु विहार कॉलोनी झालामंड सर्किल।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.