11656 हथियार थानों में जमा, 476 हिसट्रीशीटर पाबंद
जोधपुरPublished: Nov 08, 2023 12:20:35 am
- जोधपुर रेंज : 403 हथियार जमा होना शेष- एनडीपीएस एक्ट की 110, आबकारी अधिनियम की 415 एफआइआर दर्ज


11656 हथियार थानों में जमा, 476 हिसट्रीशीटर पाबंद
जोधपुर।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कानून-शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर अंकुश के लिए जोधपुर रेंज में अब तक 476 हिस्ट्रीशीटर को पाबंद करवाया जा चुका है। वहीं, 11656 हथियार विभिन्न थानों में जमा करवाए जा चुके हैं। संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की तलाशी के लिए 12 सौ पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।
पुलिस महानिरीक्षक (रेंज) जयनारायण शेर ने बताया कि रेंज के जोधपुर ग्रामीण, फलोदी, बालोतरा, जैसलमेर व बाड़मेर जिलों में सघन जांच व तलाशी ली जा रही है। इसी के तहत 1 सितम्बर से 6 नवम्बर तक 811 में से 476 हिस्ट्रीशीटरों को पाबंद करवाया जा चुका है। रेंज के पांच जिलों में हथियारों के 12059 लाइसेंस हैं। इनमें से 11656 हथियारों को थानों में जमा करवा दिया गया है। 1920 बदमाशों के खिलाफ विभिन्न मामलों में कार्रवाई की गई है। सौ से अधिक संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जा चुका है।
एनडीपीएस एक्ट में 108 एफआइआर दर्ज कर 110 जनों को गिरफ्तार किया गया है। 13260 किलो डोडा पोस्त, 355 ग्राम स्मैक, 173 ग्राम एमडी, 12.67 किलो अफीम व 5 हजार से अधिक नशीली गोलियां जब्त की गईं हैं। वहीं, अवैध शराब तस्करों के खिलाफ 415 एफआइआर दर्ज कर 256 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 33164 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने 5 और बाड़मेर पुलिस ने एक बदमाश को राजपासा में निरूद्ध करवाया गया है।
एफएसटी व एसएसटी की 30 टीमें, 12 सौ पुलिसकर्मी
चुनाव संबंधी संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की तलाशी ली जा रही है। 15 फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम (एफएसटी) व 15 स्टैटिक सर्विलेंस टीम (एसएसटी) का गठन किया जा चुका है। इनके लिए 600-600 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।