जोधपुर

जंगली जानवरों ने 14 भेड़ों को बनाया शिकार, प्रशासन सुस्त, पशुपालक दहशत में

सेतरावा (जोधपुर). रायसर में अज्ञात जंगली जानवर द्वारा एक पशुपालक की भेड़ों की मौत के मामले में अभी तक प्रशासन, वन व वन्य जीव विभाग अभी भी हरकत में नहीं आया है।

जोधपुरMar 10, 2019 / 11:58 pm

pawan pareek

जंगली जानवरों ने 14 भेड़ों को बनाया शिकार, प्रशासन सुस्त, पशुपालक दशहत में

सेतरावा (जोधपुर). रायसर में अज्ञात जंगली जानवर द्वारा एक पशुपालक की भेड़ों की मौत के मामले में अभी तक प्रशासन, वन व वन्य जीव विभाग अभी भी हरकत में नहीं आया है।
घटना को दो दिन बाद भी न तो इन अज्ञात जंगली जानवरों को पता लगाने वन व वन्य जीव विभाग टीम पहुंची है। न ही प्रशासन की ओर से पशुपालक को तत्कालीन मदद का आश्वासन मिला है।
एक साथ 14 भेड़ों को शिकार बनाने की बड़ी घटना के बाद भी अभी तक वन व वन्य जीव विभाग आदि की टीमों द्वारा उस जंगली जानवरों के पदचिह्न खोजने तक की जहमत नहीं उठाई। इस घटना के बाद क्षेत्र के पशुपालक परिवार सहमे हुए हैं। उन्हें अपने पशुुधन को ऐसे हमलों से बचाने की चिंता सता रही हैं।
ग्रामीणों ने पशुपालक को तत्काल सरकारी मदद के लिए मांग रखी थी, वहीं हमलावर जंगली जानवरों के पदचिन्ह खोजकर उन तक पहुंचने की मांग की थी। इस संबध में गांव में कोई टीम नहीं पहुंचने से पशुपालकों की चिन्ता बढ़ती जा रही हैं।
गौरतलब है कि रायसर गांव निवासी जेठुसिंह पुत्र सरदारसिंह के पशु बाड़े में 8 मार्च रात अज्ञात जंगली जानवर घुस गए थे। भेडिय़े जैसे पदचिह्नों से प्रतीत होने वाले इन जंगली जानवरों ने बाड़े व बाहर दौडकऱ निकली 14 भेड़ों को मार गिराया। बाड़े में कुल 18 भेड़ें थी, इसमें से 2 भेड़ों को घायलावस्था में छोडकऱ ये जानवर रात में भाग गए थे।

Home / Jodhpur / जंगली जानवरों ने 14 भेड़ों को बनाया शिकार, प्रशासन सुस्त, पशुपालक दहशत में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.