जोधपुर

शहर में 15 तो गांव से 45 नए कोरोना रोगी मिले

एम्स में 1 की मौत, 60 पॉजिटिव मिले और 109 हुए डिस्चार्ज

जोधपुरJun 05, 2021 / 11:02 pm

Abhishek Bissa

शहर में 15 तो गांव से 45 नए कोरोना रोगी मिले,शहर में 15 तो गांव से 45 नए कोरोना रोगी मिले


जोधपुर. जोधपुर जिले में कोरोना संक्रमण मंद पड़ गया है। एम्स जोधपुर में एक मौत के अलावा शनिवार को 60 नए रोगी सामने आए और 109 को डिस्चार्ज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट में शहर से 15 तो देहात से 45 नए संक्रमित सामने आए। शास्त्रीनगर और मधुबन में सर्वाधिक 5-5 रोगी मिले। देहात के शेरगढ़ में सर्वाधिक 13 रोगी सामने आए। जोधपुर में अब तक जून माह के 5 दिन में 362 रोगी पॉजिटिव आए और 14 मौत व 81807 रोगी डिस्चार्ज हो गए। इस साल अब तक 71338 जने संक्रमित, 65385 डिस्चार्ज और 1185 मौतें हुई हैं। एम्स जोधपुर हॉस्पिटल में थोरिया की ढाणी पाल मार्ग निवासी सुगना देवी (43 ) का निधन हो गया।

14305 ने लगवाया कोविड का पहला टीका
जोधपुर. जोधपुर में शनिवार को 14305 जनों ने कोविड का पहला टीका लगवाया। हैल्थ वर्कर्स में 79 ने प्रथम, 12 ने द्वितीय डोज, फ्रंटलाइन वर्कर्स में 96 ने प्रथम, 31 ने द्वितीय डोज लगवा दी हैं। 18 से 44 आयुवर्ग में 381 ने प्रथम, 45 से 60 आयुवर्ग में 11145 ने प्रथम, 860 ने द्वितीय डोज, 60 से ऊपर 2604 ने प्रथम, 535 ने द्वितीय डोज लगवाई। आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे ने कहा कि 251 साइट्स पर चले वैक्सीनेशन में 1438 जने कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज लगवाने पहुंचे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.