15 लूटपाट करने के बाद बाइक से गिरकर घायल हुआ, पुलिस ने पकड़ा
जोधपुरPublished: Aug 08, 2023 11:35:59 pm
- चार दिन में महिलाओं व युवतियों से की 7-8 लूटपाट, नाबालिग की तलाश में जुटी पुलिस


15 लूटपाट करने के बाद बाइक से गिरकर घायल हुआ, पुलिस ने पकड़ा
जोधपुर।
शास्त्रीनगर और सरदारपुरा थाना पुलिस ने पिछले चार दिन में महिलाओं व युवतियों से पर्स-मोबाइल लूटकर खौफ उत्पन्न करने वाले मोटरसाइकिल सवार लूट गिरोह के एक युवक को मंगलवार को पकड़ लिया। उसने नाबालिग संग मिलकर 15 लूटपाट करना कबूल किया है। नाबालिग की तलाश की जा रही है। फिलहाल शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) चंचल मिश्रा ने बताया कि गत दिनों लूटपाट होने के बाद सरदारपुरा व शास्त्रीनगर थाने की विशेष टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की गई। इनसे मिले सुराग से थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह व जब्बरसिंह के निर्देशन में एसआइ ओमकरण, हेड कांस्टेबल मजीद खां, कांस्टेबल पूनमचंद व अविनाश बाबल ने पाल लिंक रोड के पास राजीव गांधी कॉलोनी में दबिश दी, जहां से मूलत: नागौर जिले में ग्वालू हाल राजीव गांधी कॉलोनी निवासी किशन (19) पुत्र ढगलाराम वाल्मिकी को हिरासत में लिया। गत रविवार को लूटपाट के प्रयास में वह बाइक से नीचे गिर गया था। इससे शरीर पर कई जगह चोटें आ रखी थी।
पूछताछ के बाद उसे गत 5 अगस्त को हनवंत स्कूल के पास ऑटो में सवार श्रेया लोढ़ा से पर्स लूट के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पर्स में हीरा जडि़त मंगलसूत्र, 8-10 हजार रुपए, डेबिट व क्रेडिट कार्ड और दस्तावेज थे। जिन्हें बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। कार्रवाई में कांस्टेबल संतराम व रोहिताश भी शामिल थे।
नशे व शौक मौज के लिए ताबड़तोड़ लूटपाट की
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी किशन ने एक नाबालिग के साथ मिलकर सरदारपुरा, बासनी, शास्त्रीनगर व देवनगर थाना क्षेत्र में 15 मोबाइल व बैग लूटे हैं। दोनों स्मैक व अन्य नशे के आदी हैं। नशा व शौक मौज के लिए चार-पांच दिन में सरदारपुरा व शास्त्रीनगर में लूटें की थी।