जोधपुर

जोधपुर में 164 नए कोरोना पॉजिटिव, 4 की मौत

 
 
केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी भी संक्रमित, एम्स जोधपुर में ले रहे उपचार

जोधपुरAug 08, 2020 / 10:45 pm

Abhishek Bissa

आत्महत्या के बाद निकला एक युवक संक्रमित
जोधपुर में अब तक 7934 मरीज संक्रमित

जोधपुर. सूर्यनगरी में कोरोना की बढ़ती संख्या के साथ मौतों का सिलसिला भी थमने का नाम ही नहीं ले रहा। शहर में शनिवार को 164 नए संक्रमित आए और 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। हालात ये है कि शहर से लेकर गांव तक संक्रमितों की जानें जा रही हैं। गत शुक्रवार को 2550 सैंपल लिए गए, जिसमें 6.43 फीसदी संक्रमित मरीज सामने आए। संक्रमितों में 61 फिमेल और 103 मेल संक्रमित आए हैं।
कोरोना से शनिवार को ओसियां निवासी मधु कंवर ( 65), अंधेरों की गली नाइयों का बड़ नवचौकिया निवासी रमन व्यास (52 ), राम चौक जालोरियों का बास नागौरी गेट निवासी जसोदा ( 62) और लूणी झंवर निवासी रूपाराम ( 30) की मौत हो गई। रूपाराम की मरणोपरांत रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं, मृतक ने आत्महत्या की है। वहीं जोधपुर में अब तक 7934 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं अैर 111 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं।
केन्द्रीय मंत्री चौधरी कोरोना पॉजिटिव

केन्द्रीय कृषि मंत्री कैलाश चौधरी भी शनिवार को कोरोना पॉजिटिव आए। उन्होंने बुखार व सांस में तकलीफ के कारण कोरोना जांच कराई। जिनमें वे संक्रमित निकले। उसके बाद चौधरी को एम्स जोधपुर में भर्ती कराया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.