script208 kg doda and 2 kg milk of opium seized from abandoned car | लावारिस छोड़ी कार से 208 किलो डोडा व अफीम का 2 किलो दूध जब्त | Patrika News

लावारिस छोड़ी कार से 208 किलो डोडा व अफीम का 2 किलो दूध जब्त

locationजोधपुरPublished: Sep 10, 2023 11:53:59 pm

Submitted by:

Vikas Choudhary

- पुलिस की नाकाबंदी देख भगाई कार, पीछा करने पर कार छोड़ खेतों से भागे तस्कर
- 12 बोर बंदूक के चार जिंदा कारतूस भी जब्त

लावारिस छोड़ी कार से 208 किलो डोडा व अफीम का 2 किलो दूध जब्त
लावारिस छोड़ी कार से 208 किलो डोडा व अफीम का 2 किलो दूध जब्त
जोधपुर।
करवड़ थानान्तर्गत गंगाणी व भवाद फांटा के बीच जिला विशेष टीम (डीएसटी पूर्व) ने एक कार का पीछा किया तो तस्कर कार को लावारिस छोड़ खेतों से होकर भाग गए। कार से 208 किलो डोडा पोस्त, अफीम का दो किलो दूध व चार जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमृता दुहन ने बताया कि चुनाव के चलते अपराधिक गतिविधियों और मादक पदार्थ व शराब तस्करी में लिप्त बदमाशों पर गोपनीय तरीके से निगरानी रखी जा रही है। इसी के तहत मादक पदार्थ से भरी एक कार के जोधपुर में आने की सूचना मिली। करवड़ व डीएसटी ने अलग-अलग जगहों पर नाकाबंदी की। संदिग्ध वाहनों की तलाशी के दौरान डीएसटी ने अल-सुबह एक कार को रूकने का इशारा किया, लेकिन चालक कार को तेज रफ्तार से भगाने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो गंगाणी से भवाद फांटा के बीच तस्कर कार को लावारिस छोड़कर आस-पास के खेतों से होकर भाग गए।
पुलिस ने आस-पास तलाश की, लेकिन अंधेरा होने की वजह से तस्कर पकड़े नहीं जा सके। कार की तलाशी लेने पर 208.83 किलो डोडा पोस्त, अफीम का 2.075 किलो दूध व चार जिंदा कारतूस जब्त किए गए। कार भी जब्त की गई। एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर मादक पदार्थ जब्त किया गया। कार में मिले सुराग के आधार पर फरार होने वाले संदिग्ध तस्करों की पहचान की गई है। इनके आधार पर इन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है। कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी एसआइ कन्हैयालाल, एएसआइ मोहनराम, हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार, ओमाराम, देवाराम, कांस्टेबल प्रकाश, गिरवरसिंह, जयराम व सुरेशदास शामिल थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.