scriptब्लड बैंक में रक्त की कमी आई, तो भीषण गर्मी में युवाओं ने किया रक्तदान | 21 unit blood collected for blood bank by youth | Patrika News

ब्लड बैंक में रक्त की कमी आई, तो भीषण गर्मी में युवाओं ने किया रक्तदान

locationजोधपुरPublished: May 31, 2019 03:51:05 pm

Submitted by:

Narayan soni

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
फलोदी. राजकीय चिकित्सालय फलोदी के ब्लड बैंक में पिछले कुछ दिनों से चल रही रक्त की कमी के चलते यहां रक्त संग्रहण मात्र 2-3 यूनिट पर आ गया।

फलोदी के राजकीय चिकित्सालय ब्लड बैंक में 21 युवाओं ने रक्तदान कर करवाया रक्त संग्रहण

फलोदी के राजकीय चिकित्सालय ब्लड बैंक में 21 युवाओं ने रक्तदान कर करवाया रक्त संग्रहण

जिसके चलते मरीजों को रक्त उपलब्ध करवाने में दिक्कतें आ रही थी। जिस पर ब्लड बैंक प्रशासन ने युवाओं से सम्पर्क करके शीघ्र ही रक्त संग्रहण का आग्रह किया। युवाओं ने सोशल मीडिया की मदद से तत्काल रक्तदान शिविर का आयोजन करके ब्लड बैंक में 21 यूनिट रक्त संग्रहण करवा दिया। इस दौरान एक बालिका ने भी रक्तदान किया। सोशल मीडिया से बुलाया युवाओं को- राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए चतुर्भुज सोनी, पवन माली, मुरलीधर, प्रदीप जोशी, राजेश भाटी, कपिल सोलंकी आदि ने सोशल मीडिया वॉट्सएप्प व फेसबुक पर लोगों को ब्लड बैंक में आकर रक्तदान करने की अपील की, तो भीषण गर्मी के बावजूद युवा उत्साहपूर्वक ब्लड बैंक पंहुचे तथा रक्तदान किया। इस दौरान युवाओं ने २१ यूनिट रक्तदान किया। जिससे ब्लड बैंक में आने वाले मरीजों को रक्त मिल सकेगा। रक्तदान के दौरान प्रभारी डॉ. सुनीता सोनी, कंवरलाल डोयल, अशोक सोनी, सुरेश माली आदि ने सहयोग किया।
रोजाना आवश्यकता होती है 10 यूनिट की- ब्लड बैंक में प्रतिदिन 10 यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है। जो मरीजों को दिया जाता है, लेकिन इन दिनों गर्मी के कारण ब्लड बैंक में रक्तदान करने वालों की संख्या का ग्राफ गिरने के कारण ब्लड बैंक में रक्त की कमी आ गई। जिसके चलते ब्लड बैंक में मात्र 3 यूनिट ही रक्त संग्रह रह गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो