scriptबारिश की बेरूखी से बिगड़ रहे हालात, अब 22 जुलाई को पूरे शहर में नहीं आएगा पानी | 22 july water shut down in jodhpur city | Patrika News

बारिश की बेरूखी से बिगड़ रहे हालात, अब 22 जुलाई को पूरे शहर में नहीं आएगा पानी

locationजोधपुरPublished: Jul 15, 2019 08:14:47 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

– 22 जुलाई को पूरे शहर में नहीं आएगा पानी
– 24 घंटे का दूसरा शट डाउन
 

Jodhpur,rain,water crises,jodhpur news rajasthan news,kaylana lake jodhpur,

बारिश की बेरूखी से बिगड़ रहे हालात, अब 22 जुलाई को पूरे शहर में नहीं आएगा पानी

जोधपुर. मानसून की दस्तक देने के बाद भी बारिश की बेरूखी के कारण जलदाय विभाग को दूसरा शट डाउन लेना पड़ रहा है। लगातार दूसरे माह इस शटडाउन का कारण कायलाना-तख्तसागर जैसे जलस्रोतों में लगातार घटता स्तर है। 22 जुलाई को पूरे शहर में पेयजल आपूर्ति नहीं होगी। साथ ही विभाग ने आगामी दिनों के लिए आमजन से पानी बचाने की अपील भी की है।
अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार पेडीवाल ने बताया कि इस माह शट डाउन 21 जुलाई रात से शुरू होगा। जो कि अलग-अलग फिल्टर हाउस का अलग-अलग होगा। कायलाना फिल्टर हाउस में शट डाउन 21 को रात्रि 8 बजे से शुरू होगा जो 22 को रात 8 बजे तक होगा। झालामंड, चौपासनी व सुरपुरा फिल्टर हाउस में भी 21 की रात से 23 जुलाई की सुबह तक अलग-अलग समय शट डाउन होगा। 22 जुलाई को होने वाली जलापूर्ति 23 को और 23 को होने वाली जलापूर्ति 24 जुलाई को होगी।व्यर्थ बहता है पानी
जलदाय विभाग ने बारिश में हो रही देरी और जलस्रोतों में लगातार घटते स्तर के कारण शहरवासियों को पानी बचाने में सहयोग करने की अपील की है। विभाग का आकलन है वाटर सप्लाई के दिन उस मोहल्ले हजारों लीटर पानी का अपव्यय होता है। यदि यह रोका जाए तो भी जलस्रोतों के घटते जल स्तर पर लगाम लग सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो