जोधपुर

शिक्षिका के सूने मकान से 24 तोला सोना व 90 तोला चांदी चोरी

– परिवार सहित रिश्तेदार के गई थी शिक्षिका, पीछे वारदात, 25 हजार रुपए भी चुरा ले गए चोर

जोधपुरOct 30, 2021 / 01:08 am

Vikas Choudhary

शिक्षिका के सूने मकान से 24 तोला सोना व 90 तोला चांदी चोरी

जोधपुर.
बनाड़ थानान्तर्गत शिकारगढ़ में आशापूर्णा नैनो मैक्स आवासीय कॉलोनी में शिक्षिका के सूने मकान के ताले तोड़ चोरों ने लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण व हजारों रुपए चुरा लिए।
पुलिस के अनुसार मूलत: बालेसर थानान्तर्गत गोपालसर रामदेव नगर निवासी लक्ष्मी कंवर पत्नी रूपसिंह शिक्षिका हैं। वो गत बुधवार को परिवार सहित किसी रिश्तेदार के घर गईं थी। पीछे मकान में कोई नहीं था। रात को मकान सूना देख चोरों ने धावा बोला। ताले तोड़कर चोर मकान में घुसे। कमरों के ताले तोड़े और अलमारियों से 24 तोला सोने से निर्मित गले में पहनने की रखड़ी, मेहरी, सोने की छह अंगूठी, सोने के टोपस, कान की झुमकी, सोने की पायल जोड़ी, बिच्छिया, नथ, कान की टोंटी, सिर की बोरी, चांदी के 15, दस जोड़ी पायजेब, चांदी के कड़ले, छह घुंघुरू वाले कड़ले आदि जेवर व 25 हजार रुपए चुरा लिए।
शिक्षिका के घर लौटने पर ताले टूटे मिले। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। आभूषण व रुपए गायब पाकर शिक्षिका घबरा गईं और परिजन व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वारदातस्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। साथ ही आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों से तलाश शुरू की। महिला की तरफ से चोरी का मामला दर्ज कराया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.