script240 नए संक्रमित और 2 मौतें, अक्टूबर के 13 दिन में 6 हजार मरीज संक्रमित | 240 new infected and 2 deaths, 6 thousand patients infected in 13 da | Patrika News
जोधपुर

240 नए संक्रमित और 2 मौतें, अक्टूबर के 13 दिन में 6 हजार मरीज संक्रमित

 
सुकून: एमजीएच में कई दिनों बाद मंगलवार को एक भी मौत नहीं, एमडीएम अस्पताल में भी नहीं हुई मौत
अब तक 31787 मरीज संक्रमित और 431 से ज्यादा मौतें
बीते 13 दिन में 6084 मरीज संक्रमित और 66 से ज्यादा मौतें

जोधपुरOct 13, 2020 / 10:36 pm

Abhishek Bissa

जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार मंद पड़ गई है। शहर में मंगलवार को 240 नए कोरोना संक्रमित सामने आए और 2 की मौत हो गई। वहीं मंगलवार का दिन सुकून भरा रहा। महात्मा गांधी अस्पताल में कई दिनों बाद एक भी मरीज की मौत नहीं हुई और एमडीएम अस्पताल में भी शून्य मौत दर्ज की गई। दो रोगियों की मौत एम्स में हुई।
एम्स में सुमेरचंद (75 ) और उडानियों की ढाणी लोहावट निवासी गणपतराम का कोरोना से निधन हो गया। वहीं अक्टूबर माह के बीते 13 दिन में 6084 मरीज संक्रमित और 66 से ज्यादा मौतें हो गई है।
नवंबर-दिसंबर में कोरोना बढऩे की आशंका

आशंका जताई जा रही है कि नवंबर-दिसंबर में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ सकता है। हालांकि चिकित्सकों के बयान अनुसार तो फिलहाल कोरोना जागरूकता के कारण मंद पड़ गया है। लेकिन नवंबर-दिसंबर में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ सकता है। हालांकि हम जागरूक रहे और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना बराबर की तो कोरोना को हरा भी सकते हैं।
सरकारी रिपोर्ट में बताए 218 मरीज

स्वास्थ्य विभाग की जारी लोकल सूची में मंगलवार को 218 संक्रमित बताए गए। प्रतापनगर-16, शहर परकोटा- 12, उदयमंदिर-7, महामंदिर-9, मसूरिया-15, शास्त्रीनगर-24, मधुबन-29, रेजिडेंसी-22, बीजेएस-13 संक्रमित बताए गए। जोधपुर देहात के बनाड़ (मंडोर )-21, सालावास ( लूणी)-19, बिलाड़ा-4, भोपालगढ़-7, ओसियां-3, बावड़ी-1, फलोदी-2, बाप- 0, शेरगढ़-6 और बालेसर-8 संक्रमित सामने आए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो