script25 thousand youth of the state are waiting to go to the border | बॉर्डर पर जाने का प्रदेश के 25 हजार युवाओं को इंतजार | Patrika News

बॉर्डर पर जाने का प्रदेश के 25 हजार युवाओं को इंतजार

locationजोधपुरPublished: Dec 07, 2021 07:02:13 pm

- उदयपुर, अलवर और अजमेर में हुई सेना भर्ती रैली की लिखित परीक्षा अब तक नहीं, उदयपुर की 3 बार स्थगित
- कोविड-19 में आईएएस से लेकर कांस्टेबल तक की हो चुकी है परीक्षा

बॉर्डर पर जाने का प्रदेश के 25 हजार युवाओं को इंतजार
बॉर्डर पर जाने का प्रदेश के 25 हजार युवाओं को इंतजार
गजेन्द्र सिंह दहिया/जोधपुर. प्रदेश के 25 जिलों के करीब 25 हजार युवा देश सेवा के लिए सेना में भर्ती होने का इंतजार कर रहे हैं। उदयपुर में इस साल फरवरी में सेना भर्ती रैली हुई। तीन बार लिखित परीक्षा की तिथि घोषित हुई। तीनों ही बार कोविड-19 की वजह से परीक्षा टाल दी गई। अलवर में अप्रेल और अजमेर में जुलाई में सेना भर्ती रैली हुई। सूत्रों के मुताबिक राजस्थान सहित देश के अधिकांश हिस्सों में सेना भर्ती पर अस्थाई रोक लगी हुई है। संभवत: भर्ती प्रक्रिया और भर्ती नियमों में सरकार कुछ बदलाव की तैयारी कर रही है। हालांकि दौड़, शारीरिक परीक्षण और मेडिकल परीक्षण में सफल हुए युवा अब जल्द से जल्द लिखित परीक्षा देकर देश सेवा करना चाहते हैं लेकिन उनका इंतजार लंबा ही खिंच रहा है। जहां तक कोविड-19 का प्रश्न है प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद आईएएस से लेकर कांस्टेबल भर्ती सहित स्कूल व कॉलेजों की तमाम परीक्षाएं हुई है। यहां तक की सबसे बड़ी रीट परीक्षा भी हुई, जिसमें 16 लाख अभ्यर्थी बैठे थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.