script3.50 lakh rupees and gold and silver stolen from empty house | सूने घर से 3.50 लाख रुपए व सोना-चांदी चोरी | Patrika News

सूने घर से 3.50 लाख रुपए व सोना-चांदी चोरी

locationजोधपुरPublished: Aug 08, 2023 11:47:01 pm

Submitted by:

Vikas Choudhary

- घरवालों के गांव जाने से सूने मकान में वारदात

सूने घर से 3.50 लाख रुपए व सोना-चांदी चोरी
सूने घर से 3.50 लाख रुपए व सोना-चांदी चोरी
जोधपुर।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत शोभावतों की ढाणी में रेल नगर स्थित सूने मकान के ताले तोड़कर चोरों ने 3.50 लाख रुपए व सोने चांदी के आभूषण चुरा लिए।
पुलिस के अनुसार मूलत: जालोर में सायला हाल रेल नगर निवासी मोमताराम पुत्र केसाराम पटेल गत 5 अगस्त दोपहर तीन बजे परिवार सहित गांव गए थे। दूसरे दिन शाम को छोटा भाई मकान में पहुंचा तो ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा पड़ा था। भाई की सूचना पर मोमताराम 7 अगस्त को परिवार सहित जोधपुर लौटा। मकान के ताले टूटे हुए थे। सामान अस्त-व्यस्त था। चोरों ने अलमारी के ताले तोड़कर 3.50 लाख रुपए, 25 ग्राम सोने के कानों के झुमके, 200 ग्राम चांदी की पायल व दो सौ ग्राम चांदी के सिक्के चुरा लिए। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। फिलहाल चोरों का पता नहीं लग पाया है। चोरों ने अलमारी के ताले तोड़कर 3.50 लाख रुपए, 25 ग्राम सोने के कानों के झुमके, 200 ग्राम चांदी की पायल व दो सौ ग्राम चांदी के सिक्के चुरा लिए। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। फिलहाल चोरों का पता नहीं लग पाया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.