6 महीने में जेएनवीयू में तीसरा पीआरओ
JNVU Jodhpur
- अब प्रो सरोज कौशल को अतिरिक्त प्रभार
Published: 08 Apr 2021, 09:32 PM IST
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने गुरुवार को एक बार फिर से अपना जन सम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) बदल दिया। अब संस्कृत विभाग की प्रो. सरोज कौशल को डॉ. भरत कुमार के स्थान पर विश्वविद्यालय का जन सम्पर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस बार कुलपति के निर्देशानुसार प्रो. सरोज कौशल के सहयोग के लिए एक टीम भी गठित की गई है। इसमें डॉ. निधि संदल, डॉ. दिनेश गहलोत, डॉ. विभा भूत, डॉ. रचना दिनेश और डॉ. क्षितिज महर्षि सहयोग करेंगे।
डॉ कौशल छह महीने की विवि की तीसरी पीआरओ है। सितम्बर के अंतिम दिनों के डॉ भरत कुमार को पीआरओ का कार्यभार दिया गया था। उनसे पहले कला संकाय डीन प्रो किशोरीलाल रैगर के पास कार्यभार था। गौरतलब है कि विवि के स्थाई पीआरओ डॉ रामनिवास चौधरी लम्बे अवकाश पर हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज