जोधपुर

जुलाई माह की शुरुआत के पहले दिन 4 मौतें, 26 नए संक्रमित मिले

 
 
जोधपुर में 2819 मरीज अब तक संक्रमित

जोधपुरJul 02, 2020 / 01:22 am

Abhishek Bissa

जोधपुर. सूर्यनगरी में जानलेवा कोरोना ने जुलाई माह के पहले दिन बुधवार को 4 संक्रमितों की जान ले ली। शहर में अब तक कोरोना से 58 संक्रमित मरीज दम तोड़ चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने महज 55 मौतों में ही कोरोना को जिम्मेदार माना है। एक साथ संक्रमितों की मौतों ने प्रशासन को भी हिला दिया है। शहर में 26 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं और कुलआंकड़ा 2819 पर जा पहुंचा है।
2216 सैंपल की जांच में 1.17 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए हैं। 14 महिलाएं और 12 पुरुष शामिल है। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब ने 18, एम्स ने 4 और डीएमआरसी ने 6 संक्रमित बताए हैं।
———

मृतक का नाम – उम्र – पता – कोरोना के साथ अन्य रोग

अनंत प्रकाश – 65 – मंडोर -श्वसन संबंधी रोग,हृदय रोग सहित अन्य

बलवीर – 43 – सांखलों का बास- निमोनिया व मधुमेह
मोहिनी देवी – 76 – नेहरू पार्क – श्वसन संबंधी,हृदय रोग सहित अन्य
ओमप्रकाश – 70 – तापी बावड़ी – श्वसन संबंधी बीमारी व हाइपर टेंशन

——

यहां से आए संक्रमित

कीर्ति नगर-2
उम्मेद हेरिटेज-1
श्याम नगर नाला रोड-1

बासनी-1
शिकारगढ़-1

नई सड़क-1
संजय कॉलोनी, ऊंटों की घाटी, शोभावतों की ढाणी-4

पटेल नगर-1
राधा कृष्णा विहार सांगरिया फांटा-1

उम्मेद चौक टैक्सी स्टैंड-1
जसवंत थड़ा की घाटी-1

खांडा फलसा नाथों का बास-1
नागौरी गेट किला रोड-1
सुखानंद की बगेची-1
गोपाल रिवा राची कॉलोनी न्यू पाली रोड-1

शांति नगर-1
हरिजन कॉलोनी मसूरिया-2

कबूतरों का चौक-1
आखलिया-1

मोहनजी की हवेली पावटा-1
मंडोर मंडी-1

——–

34 हुए डिस्चार्ज

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पताल से 7, एम्स से 15 और होम आइसोलेशन से 12 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। सभी रावत बिल्डिंग नागौरी गेट, पाल रोड, हनुवंत ए गली नंबर चार, राजकीय अस्पताल बीजेएस के पास, गहलोतों की गली फतेहपोल, बलदेव नगर मसूरिया, , गुलाब सागर, रसाला रोड, नाइयों का चौक सिटी पुलिस, बागर चौक, ऋषभ देव नगर, खोखरिया, लायकान मोहल्ला, कलाल कॉलेनी, संजय कॉलोनी, मंडोर, हरिओम नगर कीर्तिनगर, पीपली गली और रूप नगर के रहवासी हैं।

कोरोना मीटर

अस्पताल – एमडीएम, एम्स जोधपुर, एमजीएच, बोरानाडा कोविड सेंटर

कुल पॉजिटिव भर्ती-375
पॉजिटिव से नेगेटिव-2390

डिस्चार्ज-2389
कुल मौतें-55

(3 और मौतें भी हैं, लेकिन प्रशासन ने उन्हें अधिकृत रूप से कोरोना से मौत होना नहीं माना है। )

Home / Jodhpur / जुलाई माह की शुरुआत के पहले दिन 4 मौतें, 26 नए संक्रमित मिले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.