जोधपुर

सैनेट्री व्यवसायी से मारपीट कर 40 हजार रुपए लूटे

– बनाड़ थाना क्षेत्र में फिर लूटपाट

जोधपुरJul 23, 2021 / 02:04 am

Vikas Choudhary

सैनेट्री व्यवसायी से मारपीट कर 40 हजार रुपए लूटे

जोधपुर.
बनाड़ थानान्तर्गत नांदड़ा खुर्द से भोमियाजी का स्थान जाने वाली रोड पर सैनेट्री व्यवसायी से मारपीट कर चालीस हजार रुपए व एटीएम कार्ड लूट लिए गए। बनाड़ थाना क्षेत्र में लूटपाट की यह चौथी वारदात है, लेकिन अभी तक एक भी लुटेरा पकड़ में नहीं आ सका।
पुलिस के अनुसार खारड़ा रणधीर निवासी दीपसिंह पुत्र हिम्मतसिंह सैनेट्री व्यवसायी है। वह बुधवार रात नांदड़ा रोड पर सैनेट्री व सीमेंट की दुकान ड्योढ़ी करने के बाद मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था। नांदड़ा से भोमियाजी का स्थान रोड पर पीछे से मोटरसाइकिल सवार तीन युवक आए और आड़े फिरकर उसे रोक लिया। उससे मारपीट की और जेब में रखे 40 हजार रुपए व एटीएम कार्ड लूट लिया। फिर उसे डरा-धमकाकर सभी बाइक पर बैठ अंधेरे में भाग गए। मौके पर घना अंधेरा होने से पीडि़त व्यवसायी लुटेरों की शक्त तक नहीं देख पाया। वारदात स्थल पर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं हैं। इसके बावजूद पुलिस लुटेरों की तलाश के प्रयास कर रही है।

Hindi News / Jodhpur / सैनेट्री व्यवसायी से मारपीट कर 40 हजार रुपए लूटे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.