scriptकम सैंपलिंग के कारण 445 संक्रमित निकले, 15 और मौतें | 445 infected, 15 more deaths due to reduced sampling | Patrika News

कम सैंपलिंग के कारण 445 संक्रमित निकले, 15 और मौतें

locationजोधपुरPublished: Nov 23, 2020 11:00:17 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

 
आंकड़े छिपाने के कार्य में जुटा हुआ स्वास्थ्य विभाग
बीते 23 दिन में जोधपुर में 11828 मरीज संक्रमित और 153 से अधिक संक्रमित

कम सैंपलिंग के कारण 445 संक्रमित निकले, 15 और मौतें

कम सैंपलिंग के कारण 445 संक्रमित निकले, 15 और मौतें

जोधपुर. सूर्यनगरी में कोरोना का कहर जारी है। जोधपुर में सोमवार को 445 संक्रमित आए। रविवार को अवकाश के कारण सोमवार को संक्रमित मरीजों की संख्या कम रही। वहीं जोधपुर में 51443 मरीज संक्रमित और 658 मौतें हो चुकी हैं। वहीं बीते 23 दिन में जोधपुर में 11828 मरीज संक्रमित और 153 से अधिक संक्रमित जान गंवा चुके हैं। कोरोना प्रबंधन को लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग आंकड़े छिपाकर वाहवाही लूटने में लगा हुआ है। प्रशासन की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि आंकड़े किसी तरह से बाहर नहीं जाए। वहीं 6-6 मौतें एमजीएच व एम्स जोधपुर में हुई है। 2 मौत एमडीएम व 1 मौत निजी अस्पताल में हुई हैं।
इन मरीजों की मौत
राजदादी ( गोयल ) अस्पताल में न्यू पॉवर हाउस रोड निवासी शहर के एक प्रसिद्ध मिष्ठान के मालिक ज्योतिस्वरूप अग्रवाल (85 ) का निधन हो गया। मथुरादास माथुर अस्पताल में पीपली बास पीपाड़ सिटी निवासी नेमीचंद शर्मा (58 ) व सरदारपुरा बी रोड निवासी विद्या माथुर ( 87) की मौत हो गई। महात्मा गांधी अस्पताल में पांच बत्ती एयरफोर्स निवासी उगम कंवर (82 ), जेडीए के पास रहने वाले रविन्द्र कुमार (63 ), पीपाड़ सिटी निवासी श्यामलाल ( 62), विद्यानगर बीजेएस निवासी कालू पुरी (47 ), शिव बस्ती बलदेव नगर निवासी जमिला ( 45) और बीजेएस निवासी सिकंदर ( 24) की मौत हो गई। सिकंदर का हैगिंग प्रकरण है, जो मरणोपरांत रिपोर्ट में पॉजिटिव निकला है। एम्स जोधपुर में नेहरू कॉलोनी रातानाडा निवासी मोहनलाल ( 80), अरविंद सिंह ( 64), रमेश कुमार ( 63), चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी एसबी माहेश्वरी (95 ), सरदारपुरा निवासी शांति देवी ( 65), रातानाडा निवासी एमआर चौधरी (66 ) की मौत हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो