पिता का सपना पूरा करने के लिए बेटे ने खर्च किए 15 लाख रुपए, कबाड़ से बना दी 58 फीट लंबी तोप
जोधपुरPublished: Aug 14, 2023 02:27:30 pm
तोप को बनाने में आयरन स्क्रैप मेटेरियल, पुराने ड्रम, पाइप, एंगल, पुराने वाहनों के पुर्जे, चैन, बियरिंग, मोटर पार्ट्स का उपयोग किया गया है।
जोधपुर। कबाड़ के जुगाड़ से कुछ स्पेशल बनाने की सोच से मोहम्मद रफीक कारवां ने स्क्रैप से 58 फीट लम्बी तोप बना डाली। रफीक ने बताया कि इसकी लागत करीब 15 लाख रुपए आई और इसे बनाने में तीन महीने का समय लगा। उन्होंने बताया कि उनका पुश्तैनी लोहा स्क्रैप का व्यवसाय है। उनके पिता का सपना था कि कबाड़ के जुगाड़ से कुछ स्पेशल बनाया जाए।