प्रतिरक्षा सूत्रों के अनुसार जोधपुर सहित देश के विभिन्न एयर बेस व अग्रिम हवाई अड्डों से उड़ान भरने वाले ये विमान गणतंत्र दिवस परेड के दौरान आसमान में हैरत अंगेज कारनामे दिखाएंगे। आकर्षण का केंद्र वायुसेना के 17 जगुआर लड़ाकू विमानों की अमृत फॉर्मेशन होगी। इसमें ये विमान आकाश में 75 की आकृति बनाते हुए शक्ति और संतुल का अनूठा उदाहरण पेश करेंगे। फ्लाइ पास्ट के दौरान 75 परिवहन व लड़ाकू विमानों के साथ सेना-वायुसेना के हेलिकॉप्टर व टोही विमान अलग अलग 15 फॉर्मेशन में प्रदर्शन करेंगे।
शुरुआत ध्वज से सूत्रों के अनुसार फ्लाइ पास्ट की शुरुआत वायुसेना के चार एमआई-17 हेलिकॉप्टर्स की ध्वज फॉर्मेशन के साथ होगी। इसके बाद चार एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर रुद्र व पांच एएलएच राहत फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगे। इसके अलावा एक सीएच-47 व 4 एमआई-17 हेलिकॉप्टर मेघना, एक एमआई-35 व 4 एएच-64 एकलव्य फॉर्मेशन में उड़ते दिखाई देंगे।
डेकोटा से रफाल तक फ्लाई पास्ट के दौरान एक डेकोटा व दो डीओ-228 विमान टेंगेल, तीन सी-130 परिवहन विमान त्राण, एक अवाक्स व दो-दो सुखोई-30 व मिग-29 विमान नेत्र तथा 5 राफेल विमान विनाश फॉर्मेशन में दिखाई देंगे तो एक रफाल दो दो मिग-29 व सुखोई-30 विमानों के साथ बाज फॉर्मेशन में फ्लाइपास्ट करेंगे। तीन सुखोई-30 विमानों की त्रिशूल फॉर्मेशन व एक एएलएच की तिरंगा फॉर्मेशन में भी आकर्षण का केंद्र होगी। नौसेना के पी-81 व मिग-29 के विमान भी पहली बार गणतंत्र दिवस फ्लाइ पास्ट में वरुण फॉर्मेशन में नजर आएंगे। आखिर में राफाल विमान की विजय व 17 जगुआर विमानों की 75 की आकृति बनाती अमृत फॉर्मेशन फ्लाइ पास्ट का मुख्य आकर्षण होगी।