जोधपुर

8,884 लाभार्थियों को लगी कोविड वैक्सीन की पहली डोज

 
11 नए कोरोना संक्रमित मिले
 

जोधपुरMar 08, 2021 / 10:28 pm

Abhishek Bissa

8,884 लाभार्थियों को लगी कोविड वैक्सीन की पहली डोज

जोधपुर. कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से समुदाय स्तर पर कोविड टीकाकरण अभियान जोरों पर चल रहा है। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कौशल दवे ने बताया कि सोमवार को टीकाकरण के लिए जोधपुर में 135 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर 8884 लाभार्थियों को कोविड की प्रथम डोज लगाई गई। जिसमें से 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 8097 लाभार्थी एवं 45 से 60 आयु वर्ग वाले गंभीर बीमारियों से ग्रसित 621 पात्र लाभार्थियों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया। उन्होंने बताया कि साथ ही वंचित रहे 116 स्वास्थ्यकर्मी व 50 फ्रंटलाइन वर्कर को प्रथम डोज लगाई गई। वही 2336 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई लगाई।
11 और रोगी कोरोना संक्रमित हुए
कोरोना का आंकड़ा जोधपुर में शून्य नहीं आ रहा है। कम रोगी आ रहे हैं, लेकिन कोरोना ग्राफ दिनोंदिन बढ़ रहा है। शहर में सोमवार को 11 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। दूसरी ओर 15 रोगियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज दिया गया। जोन वाइज आंकड़े में महामंदिर, शास्त्रीनगर, मधुबन में 1-1, मसूरिया-3 व रेजिडेंसी जोन में 2 संक्रमित मिले। ग्रामीण ब्लॉक के बनाड़ (मंडोर ), बिलाड़ा व ओसियां से 1-1 संक्रमित सामने आया हैं। मार्च माह के 8 दिनों में 134 संक्रमित रोगी सामने आ चुके हैं और 1 मौत हो चुकी है। अब तक 61416 रोगी संक्रमित और 923 की मौत हो चुक
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.