scriptजोधपुर में भाजपा नेता बंग और लोहिया समेत 8 की मौत, 512 नए संक्रमित, मौतों का आंकड़ा 300 पार | 8 deaths, including BJP leaders Bang and Lohia in Jodhpur, 512 new inf | Patrika News

जोधपुर में भाजपा नेता बंग और लोहिया समेत 8 की मौत, 512 नए संक्रमित, मौतों का आंकड़ा 300 पार

locationजोधपुरPublished: Sep 21, 2020 12:02:32 am

Submitted by:

Abhishek Bissa

 
जोधपुर में अब तक 302 मरीजों की मौत, सितंबर के बीते 20 दिन में 129 की मौत
जोधपुर में अब तक 21193 मरीज संक्रमित

जोधपुर. जोधपुर में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है। शहर में सोमवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, नगर विकास न्यास के पूर्व चेयरमैन दामोदर बंग और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ स्वयं सेवक और उद्यमी ओम प्रकाश लोहिया की भी कोरोना से मौत हो गई। इन दोनों समेत जोधपुर में कुल 8 संक्रमितों की मौत हो गई। एमजीएच-1, एमडीएम-2 और एम्स में 5 की मौत हो गई। सितंबर माह के बीते 20 दिन में जोधपुर में 129 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। शहर में कोरोना से अब 3 सौ पार मौतें हो चुकी है। प्रशासन कोरोना संक्रमण और मौतें दोनों पर लगाम लगाने में विफल नजर आ रहा है। जोधपुर में 21193 मरीज संक्रमित हैं और 302 कोरोना मरीज दम तोड़ चुके हैं।
इन 8 मरीजों ने दम तोड़ा

एम्स जोधपुर में भर्ती भगत की कोठी निवासी परमी देवी ( 85), पावटा जोधपुर निवासी दामोदरलाल (85 ), चौहाबो 17 ई निवासी ओमप्रकाश ( 57), भगत की कोठी निवासी इंद्रा पंवार ( 70), जालोरी गेट एसबीआई बैंक के पास के निवासी अशोक व्यास ( 60) की मौत हो गई। एमडीएम में भर्ती पीपाड़ सिटी निवासी जटियों बास शंकरलाल (69 ) व शेरगढ़ रायसर निवासी राणा राम ( 70) की मौत हो गई। एमजीएच में भर्ती प्रताप कॉलोनी चौपासनी निवासी सागर देवी (85 ) की भी कोरोना से मौत हो गई। इनकी मौत के साथ अन्य बीमारियां भी जोड़ी गई।
चिकित्सा विभाग का आधी-अधूरी जानकारी देने का क्रम जारी

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जोधपुर में शाम को जारी सूची में शहर व देहात में कुल 301 संक्रमित केस आना बताया। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कुल मौत, कुल डिस्चार्ज, संक्रमित दर, एक्टिव केस, महिला-पुरुष कुल संक्रमित और कुल संक्रमित सहित अन्य जानकारियां उजागर नहीं की। ऐसे में स्पष्ट तौर पर मुख्यमंत्री के निर्देशों की जोधपुर में खानापूर्ति नजर आई।
स्वास्थ्य विभाग की सूची अनुसार जानिए कहां कितने संक्रमित

जोधपुर सिटी

प्रतापनगर-26
शहर परकोटा- 19

उदयमंदिर-7
महामंदिर-21

मसूरिया-30
शास्त्रीनगर-31

मधुबन-49
रेजिडेंसी-33

बीजेएस-9

जोधपुर देहात

बनाड़ (मंडोर )-12
सालावास ( लूणी)-12

बिलाड़ा- 8
भोपालगढ़-9
ओसियां-2
बावड़ी-0

फलोदी-24
बाप-1

शेरगढ़-7
बालेसर-1

———-

कोरोना मीटर

अस्पताल- एमडीएम, एम्स जोधपुर, एमजीएच, बोरानाडा कोविड सेंटर, होम आइसोलेशन

कुल पॉजिटिव भर्ती-6648

पॉजिटिव से नेगेटिव-14224

डिस्चार्ज-14223

कुल मौतें-302
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो