scriptपूरा परिवार संक्रमित हुआ, 80 साल के दादा को बताया नहीं कि कोरोना है, घर में रह कर जीत गए जंग | 80-year-old grandfather don't know that was covid positive, won battle | Patrika News

पूरा परिवार संक्रमित हुआ, 80 साल के दादा को बताया नहीं कि कोरोना है, घर में रह कर जीत गए जंग

locationजोधपुरPublished: May 15, 2021 08:52:39 pm

Submitted by:

Avinash Kewaliya

कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में आत्मविश्वास सबसे बड़ा है। ऐसा ही एक परिवार ने कर दिखाया है। जोधपुर पुलिस में कांस्टेबल और वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात श्यामराम कोली के परिवार में उनके माता-पिता और 80 वर्षीय दादा संक्रमण की चपेट में आ गए।

पूरा परिवार संक्रमित हुआ, 80 साल के दादा को बताया नहीं कि कोरोना है, घर में हर कर जीत गए जंग

पूरा परिवार संक्रमित हुआ, 80 साल के दादा को बताया नहीं कि कोरोना है, घर में हर कर जीत गए जंग

जोधपुर।
कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में आत्मविश्वास सबसे बड़ा है। ऐसा ही एक परिवार ने कर दिखाया है। जोधपुर पुलिस में कांस्टेबल और वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात श्यामराम कोली के परिवार में उनके माता-पिता और 80 वर्षीय दादा संक्रमण की चपेट में आ गए।
उनके पिता रामदीन व माता सुगनाई का सिटी स्कोर 16 तक पहुंच गया था, लेनिक सबसे ज्यादा चिंता 80 वर्षीय दादा भगवानराम की थी। उनका सिटी स्कैन में स्कोर 11 आया। लेकिन परिवार वालों ने उन्हें नहीं बताया कि कोरोना हो गया है। कुछ सदस्य सावधानी के साथ उनके साथ रहते और घर पर ही उनको आइसोलेट रखा। कई दिनों तक कोरोना की जंग लडऩे के बाद पूरा परिवार नेगेटिव होकर स्वस्थ हो चुका है। वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके कांस्टेबल श्यामाराम बताते हैं कि वे परिवार की सेवा में रहे, लेकिन खुद संक्रमण से बचे रहे। माता-पिता को अस्पताल ले जाना पड़ा, लेकिन अब स्वस्थ है। दादा ने उम्र के इस पड़ाव में कोरोना को सहजता से मात दी, जो कि सभी के लिए प्रेरणा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो