script

जोधपुर शहर में 800 करोड़ में होंगे अब ये काम …

locationजोधपुरPublished: Jun 30, 2020 12:34:34 am

Submitted by:

Avinash Kewaliya

फिर दिखाया 3 बड़ी परियोजनाओं का सपना
एलिवेटेड रोड, जोजरी अंशदान जैसे प्रोजेक्ट फिर बजट में शामिल

जोधपुर शहर में 800 करोड़ में होंगे अब ये काम ...

जोधपुर शहर में 800 करोड़ में होंगे अब ये काम …

जोधपुर.

जोधपुर विकास प्राधिकरण ने शहरी विकास का बजट प्रस्तुत कर दिया है। पिछले साल की तुलना में इस बार बजट दोगुना है। तीन बड़े प्रोजेक्ट जिनकी लागत करोड़ों में हैं उन्हें इस साल फिर शुरू करने का सपना दिखाया गया है। लगभग 800 करोड़ काबजट प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक को पारित किया गया।
पिछले वित्तीय वर्ष का कुल बजट 425 करोड़ था जो कि वास्तविक बजट के समीप लाने का प्रयास किया गया, लेकिन इस बार फिर से बजट दोगुना कर दिया गया है। बजट में 400 करोड़ की आय भूमि बिक्री से करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्गीकृत आवासीय योजनाओं से 24 करोड़ और नगरीय कर शहरी जमाबंदी से 140 करोड़ से अधिक की आय का अनुमान है। विकास कार्यों पर 687 करोड़ से अधिक खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है।
आयुक्त मेघराज सिंह रतनू, नगर निगम आयुक्त (उत्तर) अयूब खान, सचिव हरभान मीणा, निदेशक वित्त ओपी सीरवी, निदेशक अभियांत्रिकी एलआर विश्नोई, जेडीए उपायुक्त राजेन्द्र सिंह, कार्यवाहक निदेशक आयोजना अनुज अग्रवाल सहित कई अधिकारी बैठक में मौजूद थे।
इन बड़े प्रोजेक्ट का सपना
प्रस्ताव – आरटीओ रोड रेलवे क्रॉसिंग आरओबी व एलिवेटेड रोड के लिए 27.95 करोड़

धरातल – आरओबी आधा बनने के बाद सैन्य आपत्ति के कारण अटका है। एलिवेटेड रोड पिछले सात साल से फाइलों में है और इस बार राज्य सरकार ने भी इसे बजट में घोषणा में शामिल किया
प्रस्ताव – जोजरी नदी अंशदान परियोजना के लिए 20 करोड़
धरातल – पहले भी रिवर फ्रंट के प्रोजेक्ट बने और अब केन्द्र सरकार के सी-गंगा प्रोजेक्ट में इस पर काम शुरू होने जा रहा है
प्रस्ताव – वर्गीकृत आवासीय योजनाओं के लिए 19.62 करोड़

धरातल – पहले 5 योजनाएं जेडीए की ऐसी हैं कि जिनका काम शुरू ही नहीं हो रहा है

यह प्रोजेक्ट भी पाइप लाइन में
– कायलाना हेरिटेज वाक-वे के लिए 5.05 करोड़
– बरकत उल्ला खां स्टेडियम विकास के लिए 3 करोड़
– अशोक उद्यान विकास कार्य – 1.50 करोड़

– उम्मेद उद्यान विकास – 1 करोड़
– मास्टर प्लान – 3.04 करोड़

– सडक़ निर्माण – 190.3 करोड़
– नाला एवं नाली निर्माण- 15.6 करोड़
– विद्युतीकरण – 83.54 करोड़
– पानी व्यवस्था – 53. 87 करोड़

– सीवरेज – 158.25 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो