जोधपुर

807 लाभार्थियों को लगी कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज

 
 
– सीएमएचओ डॉ. मंडा एवं आरसीएचओ डॉ. दवे ने लगाई दूसरी डोज

जोधपुरFeb 15, 2021 / 10:45 pm

Abhishek Bissa

807 लाभार्थियों को लगी कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज

जोधपुर. कोविड वैक्सीनेशन की पहली खुराक के 28 दिन बाद सोमवार से द्वितीय खुराक देना शुरू किया गया है। सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि पूर्व की भांति इस बार भी अन्य लाभार्थियों को प्रेरित करने के लिए सबसे पहले उन्होंने व आरसीएचओ डॉ कौशल दवे ने शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेजीडेंसी में अपनी दूसरी डोज लगवाई। वैक्सीन की दो डोज के बाद लाभार्थियों को फु ल्ली इम्यूनाइजेशन का प्रमाण पत्र भी जारी किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा कि नियमानुसार अपना सम्पूर्ण वैक्सीनेशन करवाए। स्वास्थ्य कार्मिको की द्वितीय खुराक के लिए अभियान के शुभारंभ के पहले दिन की भांति नौ केंद्रों पर पहले सत्र में 807 स्वास्थ्य कार्मिको को दूसरी डोजका वैक्सीनेशन किया गया। उन्होंने बताया कि सोमवार द्वितीय खुराक के लिए शहर में एम्स जोधपुर, एमडीएम अस्पताल, उम्मेद, यूसीएचसी रेजीडेंसी व निजी अस्पताल मेडिपल्स के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के भोपालगढ़, बिलाड़ा, पबालेसर व मथानिया स्थित कोविड वैक्सीनेशन केंद्रों पर स्वास्थ्य कार्मिको को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। चार केंद्रों पर पंचायती राज विभाग के अधीन सामाजिक कल्याण व कृषि विभाग के 294 कार्मिको का वैक्सीनेशन किया गया।

Home / Jodhpur / 807 लाभार्थियों को लगी कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.