जोधपुर

बीते 20 दिन में 8308 मरीज संक्रमित और 95 से ज्यादा मौतें

 
 
कोरोना से मंगलवार को 6 और मौतें, 328 नए रोगी मिले
अब तक 33682 मरीज संक्रमित और 458 से ज्यादा मौतें

जोधपुरOct 21, 2020 / 12:09 am

Abhishek Bissa

बीते 20 दिन में 8308 मरीज संक्रमित और 95 से ज्यादा मौतें

जोधपुर. शहर में मंगलवार को 328 नए संक्रमित सामने आए और 6 मरीजों की मौत हो गई। एम्स में 1, एमजीएच 2 और एमडीएम अस्पताल में 3 मरीजों की मौत हो गई। जोधपुर में अब तक 33682 मरीज संक्रमित और 458 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। बीते 20 दिन में 8308 मरीज संक्रमित और 95 से ज्यादा मरीज जान गंवा चुके हैं।
एम्स में बिलाड़ा निवासी मैना देवी ( 56), महात्मा गांधी अस्पताल में जाजीवाल कलां बनाड़ निवासी मांगी देवी ( 57), बालेसर निवासी हेमाराम ( 76), मथुरादास माथुर अस्पताल में मदन मोहन विहार बनाड़ रोड निवासी गिरधारीसिंह (77 ), राव कॉलोनी मसूरिया निवासी शोभा देवी ( 60) और कवासपुरा पीपाड़ सिटी निवासी सतीश (33 ) का कोरोना बीमारी के साथ निधन हो गया।
बढ़ती मौतें चिंता का कारण

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि वे इन दिनों कोरोना संक्रमण को रोकने की बजाय मरीजों के उपचार व मौतों पर नियंत्रण कर रहे है। जबकि जोधपुर में गत दो दिनों में 17 मौतें हो चुकी है। ऐसे में साफ हैं कि मौतों पर लगाम लगाने में भी प्रशासन कमजोर साबित हो रहा है।
सरकारी रिपोर्ट में बताए 233 संक्रमित

प्रतापनगर-18, शहर परकोटा- 14, उदयमंदिर-17, महामंदिर-14, मसूरिया-16, शास्त्रीनगर-18, मधुबन-25, रेजिडेंसी-23, बीजेएस-11 संक्रमित बताए गए। जोधपुर देहात के बनाड़ (मंडोर )-17 सालावास ( लूणी)-18, बिलाड़ा-4, भोपालगढ़-6, ओसियां-14, बावड़ी-6, फलोदी-9, बाप- 2, शेरगढ़-1 और बालेसर-0 संक्रमित सामने आए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.