जोधपुर

LIME INDUSTRY–देश का 90 प्रतिशत लाइम का उत्पादन पं राजस्थान मे, फिर भी उद्योग संकट में, क्या है मामला

– केमिकल ग्रेड लाइमस्टोन को माइनर कैटेगरी में शामिल करने की मांग- केन्द्रीय खनिज मंत्री को बताई समस्या

जोधपुरJan 15, 2022 / 10:53 pm

Amit Dave

LIME INDUSTRY–देश का 90 प्रतिशत लाइम का उत्पादन पं राजस्थान मे, फिर भी उद्योग संकट में, क्या है मामला

जोधपुर।
ऑल इंडिया लाइम मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मेघराज लोहिया ने शनिवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय खनिज मंत्री प्रहलाद जोशी से मिलकर केमिकल ग्रेडलाइम स्टोन को माइनर मिनरल कैटेगरी में शामिल करने की मांग की। लोहिया ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर, नागौर, पाली जिले में उपलब्ध हाई क्वालिटी (केमिकल ग्रेड) के लाइमस्टोन को मेजर मिनरल से हटाकर माइनर मिनरल में शामिल करने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि लाइमस्टोन मेजर मिनरल कैटेगरी में होने के कारण इन उद्योगों को कच्चा माल लाइमस्टोन उपलब्ध नहीं हो रहा है, जिसके कारण यह उद्योग संकट में आ गया है। वर्तमान में इस क्षेत्र में केमिकल ग्रेड लाइमस्टोन के बड़े-बड़े ब्लॉक बना दिए गए है, जिसके कारण छोटे उद्यमी इस ब्लॉक की नीलामी में भाग नहीं ले पा रहे है। इस पर केन्द्रीय ख्निज मंत्री जोशी ने इस समस्या समाधान का आश्वासन दिया।
देश का 90 प्रतिशत लाइम का उत्पादन
उन्होंने बताया कि देश का 90 प्रतिशत लाइम का उत्पादन इसी क्षेत्र में होता है और देश के विभिन्न बड़े उद्योग जिसमें स्टील, शुगर, केमिकल व फ र्टिलाइजर, पानी सफ ाई करने के प्लांट पश्चिमी राजस्थान के लाइम उद्योग पर निर्भर है। वर्तमान में भारत बड़ी मात्रा में केमिकल ग्रेड के लाइमस्टोन को विदेशों से आयात कर रहा है और भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा बाहर जा रही है।
——————-
सूरसागर व्यापार संघ का 16 को अवकाश
सूरसागर व्यापार संघ की ओर से हर माह पूर्णिमा को रखा जाने वाला अवकाश रविवार को रखा जाएगा। वीकेण्ड लॉकडाउन को देखते हुए रविवार को अवकाश रहेगा, ऐसे में सोमवार को पूर्णिमा होने पर अवकाश नहीं रखकर बाजार खोले जाएंगे ।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.