scriptदसवीं बोर्ड-जोधपुर में 96.5 प्रतिशत छात्र और 97.7 प्रतिशत छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास | 96.5 percent students and 97.7 percent girls pass with first class in | Patrika News

दसवीं बोर्ड-जोधपुर में 96.5 प्रतिशत छात्र और 97.7 प्रतिशत छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास

locationजोधपुरPublished: Jul 30, 2021 11:15:25 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

सीबीएसई 12वीं बोर्ड के रिजल्ट ने भी बांटी खुशियां



विद्यार्थियों के घर में खुशी का माहौल

फैक्ट फाइल
पंजीयन बच्चे- 66997

परीक्षा में सम्मिलित -66987
छात्र-38300

छात्राएं-28687
पास हुए – 66549

जोधपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में जोधपुर का रिजल्ट 99.35 फीसदी रहा। इस रिजल्ट में कुल छात्र परीक्षार्थी में से 96.5 प्रतिशत प्रथम श्रेणी से उत्र्तीण हुए हैं। परीक्षा में सम्मिलित 97.7 प्रतिशत छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्र्तीण हुई हैं। इस परीक्षा में विद्यार्थियों को कक्षा 8 से 45 प्रतिशत, कक्षा 9 से 25 प्रतिशत, स्कूल समिति के 10 व स्कूल के सत्रांक के 20 प्रतिशत लेकर किया गया। गत वर्ष जोधपुर का परीक्षा परिणाम 84.89 प्रतिशत रहा था। प्रतिशत के आधार पर रिजल्ट की बात करें तो ब्वॉयज का रिजल्ट 99.20 प्रतिशत रहा तो गल्र्स का परिणाम प्रतिशत 99.54 रहा। इस रिजल्ट में 37995 लड़के पास हुए हैं तो 28554 लड़कियां पास हुई हैं। दसवीं बोर्ड के रिजल्ट के बाद विद्यार्थियों के घर में खुशी का माहौल छा गया। कई अभिभावक मंदिरों में अपने बच्चों को लेकर मत्था टेकने भी पहुंचे। रिजल्ट 100 प्रतिशत नहीं रहने का कारण कई बच्चों का परिणाम रोका जाना सहित अन्य कारण सामने आ रहा है।
—————–

जोधपुर ओवर ऑल रिजल्ट
प्रथम श्रेणी-65021

द्वितीय श्रेणी-1521
तृतीय श्रेणी-7

———————-
ब्वॉयज रिजल्ट

प्रथम श्रेणी – 36987
द्वितीय श्रेणी- 1003

तृतीय श्रेणी- 5
————

गल्र्स रिजल्ट
प्रथम श्रेणी – 28034

द्वितीय श्रेणी-518
तृतीय श्रेणी- 2
……………………………………….
गत वर्षों का परिणाम

2011-12 – 61
2012-13 – 70.02

2013-14 – 72.23
2014-15 – 80

2015-16 -78.36
2016-17-82.51

2017-18- 83.08
2018-19-82.88

2019-20- 84.89
2020-21-99.35

12वीं सीबीएसई बोर्ड में 95 प्लस प्रतिशत लाने वाले विद्याथी 1 हजार से बाहर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं बोर्ड के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। रिजल्ट में इस बार 95 प्लस लाने वाले विद्यार्थी भी 1 हजार के बाहर रहे। सीबीएसई के नतीजे घोषित होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने बच्चों की पोस्ट डाली।

इधर, एक्सपर्ट बोले…

अपेक्षा से ज्यादा माक्र्स लिए बच्चों ने

सीबीएसई बारहवीं बोर्ड के नतीजों ने विद्यार्थियों को अपेक्षा से ज्यादा माक्र्स दिलवाए हैं। ऐसे विद्यार्थी अति उत्साहित न हो, क्योंकि ये अंक उन्हें बीती परीक्षाओं के आधार पर दिए गए हैं। सभी विद्यार्थियों को अच्छे भविष्य के लिए खासी मेहनत करनी है। जिन्हें लगता है कि आशा से कम माक्र्स आए हैं, वे दोबारा फार्म भर प्रतिभा दिखा सकते है। हालांकि कोरोनाकाल ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को ढंग से सामने नहीं आने दिया। जिसका मलाल अच्छे गुरुजन व होनहार विद्यार्थियों को भी है।
– ब्रजेश शर्मा, एक्सपर्ट, सीबीएसई रिजल्ट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो