जोधपुर ( jodhpur news.current news ). राष्ट्रपति ( President of India ) रामनाथ कोविंद ( ramnath kovind ) झालामंड में राजस्थान हाईकोर्ट ( rajasthan high court new building ) की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करने के लिए जोधपुर आए तो यहां पर एक अजीबो गरीब घटनाक्रम से सभी सकते में आ गए। शहर मेें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद एक व्यक्ति सर्किट हाउस के अंदर पहुंचा गय। जिससे पुलिस अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। यह व्यक्ति राष्ट्रपति के पास दीवार फांद कर पहुंच गया। उनकेपांव छूने वाला व्यक्ति गिरफ्तार गया है ( Arrested person)। अजमेर जिले के पीसांगन निवासी दिनेशचन्द्र रांकावत को पकड़ लिया गया है। इस सिलसिले में उदयमंदिर थाने में एफआइआर दर्ज की जा रही है।