scriptभरतनाट्यम नृत्य की बारीकियों, मुद्राओं व भाव भंगिमाओं से जोधपुर की इस बच्ची ने बांधा समां | Patrika News
जोधपुर

भरतनाट्यम नृत्य की बारीकियों, मुद्राओं व भाव भंगिमाओं से जोधपुर की इस बच्ची ने बांधा समां

7 Photos
6 years ago
1/7
राजस्थान संगीत नाटक अकादमी व शिवम् नाट्यालया के तत्वावधान में जयनारायण व्यास स्मृति सभागार में रविवार शाम भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुति कार्यक्रम आरंगेत्रम आयोजित किया गया।
2/7
नाट्य विधा में प्रशिक्षु दीपिका ने गुरु मंजूषा सक्सैना के समक्ष मंच पर प्रथम प्रवेश अर्थात् आरंगेत्रम में लगातार ढाई घंटे प्रस्तुतियां दी।
3/7
दीपिका ने पुष्पांजलि, अलारिपु, जतिश्वरम्, शब्दम्, वर्णम्, पद्म, श्लोक, तिल्लाना एवं मंगलम विधाओं की प्रस्तुति कर दाद पाई।
4/7
मूलत: मध्यप्रदेश के कटनी जिले की मंजूषा के नाट्यालय में 11 वर्ष की उम्र में विपरीत परिस्थितियों में प्रवेश लेने वाली दीपिका के पिता का निधन दो साल बाद हो गया।
5/7
दीपिका का नृत्य प्रशिक्षण अटक जाता, लेकिन मंजूषा ने दीपिका को नृत्य की बारीकियों, मुद्राओं व भाव भंगिमाओं में पारंगत किया।
6/7
कार्यक्रम के दौरान नाट्यालय ग्रुप की शास्त्रीनगर, चैापासनी हाउसिंग बोर्ड, आरएसएम आदि ब्रांच की प्रशिक्षु छात्राएं व उनके अभिभावक मौजूद रहे।
7/7
अतिथि ओसियां विधायक भैराराम चाौधरी, गगन टाक, जितेन जय मोतियानी, डॉ. केआर डाउकिया, मोहनकंवर व ममता झा आदि थे।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.