जोधपुर

RAILWAY– एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन कोच की ली जानकारी

– रेलवे बोर्ड के मेम्बर ट्रेक्शन व रोलिंग स्टॉक ने वर्कशॉप का किया निरीक्षण

जोधपुरSep 24, 2021 / 06:55 pm

Amit Dave

RAILWAY– एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन कोच की ली जानकारी

जोधपुर।
रेलवे बोर्ड के मेम्बर ट्रेक्शन और रोलिंग स्टॉक राहुल जैन ने शुक्रवार को रेलवे वर्कशॉप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जैन ने वर्कशॉप में चल रहे आधुनिकीकरण के कार्य की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ निरीक्षण के दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के मुख्य अभियन्ता वीके सक्सेना, कार्यशाला जोधपुर के चीफ वक्र्स मैनेजर इंद्रजीत दिहाना और उप मुख्य अभियंता ललित शर्मा सहित वर्कशॉप कर्मचारी उपस्थित थे। जैन ने डायनेमिक व्हील बैलेंसिंग मशीन और कोच पेंटिंग बूथ का उद्घाटन किया। वर्कशाप में चल रहे कोच रिफ र्बिशमेंट, एनएमजी कोच कन्वर्जन और एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन के कोच के कार्य को देखा। उन्होंने वर्कशाप के बेसिक ट्रेनिंग सेंटर में चल रहे रेल कौशल विकास प्रशिक्षण की जानकारी ली और प्रशिक्षार्थियों से चर्चा की। इस प्रशिक्षण के संबंधित ट्रेड की पुस्तक का विमोचन किया । उन्होंने वर्कशॉप में हुए ऑटोमेशन के लिए एयर ब्रेक और रोलर बियरिंग शॉप की उपलब्धियों की सराहना की। वर्कशॉप के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया ।

Home / Jodhpur / RAILWAY– एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन कोच की ली जानकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.