scriptमिलावटखोर भुगत चुके हैं तीन-तीन माह की सजा | Adulterants have been sentenced to three months | Patrika News
जोधपुर

मिलावटखोर भुगत चुके हैं तीन-तीन माह की सजा

 
 
2013 में लगे थे एक व्यापारी पर 7-7 लाख रुपए के जुर्माने

जोधपुरOct 31, 2020 / 10:54 pm

Abhishek Bissa

जोधपुर. जोधपुर में मिलावट का कारोबार जमकर हो रहा है। कई मिलावटी तो चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के हत्थे नहीं चढ़ते। जो हत्थे चढ़े हैं, उन्हें 3-3 माह के कारावास की सजा तक हुई है। इतना ही नहीं, साल 2013 में एक व्यापारी पर मिलावट करने पर 7-7 लाख रुपए के दो जुर्माने तक लग चुके हैं। उसके बावजूद कई मिलावटखोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे।
ये हुई मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई

– साल 2013 के 2 प्रकरण न्यायालय जोधपुर मिलावटी घी बेचने के विरूद्ध निर्णित किए गए। जिनमें दोनों प्रकरणों में 3 माह का कारावास और 25 हजार रुपए दंडित किया गया। इस फर्म का नाम मैसर्स पूनम प्रोविजन स्टोर बालसमंद है।
– न्याय निर्णयन अधिकारी की ओर से सबसे अधिक जुर्माना वर्ष 2013 के सैंपल निर्णय वर्ष 2016 में दो नमूनों पर प्रत्येक नमूना 7-7 लाख रुपए की पैनल्टी लगाई गई। फर्म का नाम मैसर्स मंडोर स्पाइसेज एंंड प्रोपराइटरी फूड प्रोडक्ट मथानिया था।
—-
ये कार्रवाई भी सरकारी विभाग के रिकॉंर्ड में दर्ज

– माह फरवरी 2019 मैसर्स हिन्द इंटरनेशनल जोधपुर से मसाले के नमूने लिए गए। सभी नमूने अमानक पाए गए। इस प्रकरण में 1887 किलो माल सीज किया गया। जिसे नियमानुसार नष्टीकरण की कार्रवाई की गई।
– माह 2019 में मैसर्स एम राज एंटरप्राइजेज जोधपुर से नमकीन का नमूना लिया गया, जो अमानक पाया गया। चालान पेश कर दिया गया।
– माह सितंबर 2019 में मैसर्स पवन किराणा स्टोर चामू से धनिया पाऊडर का नमूना लिया गया। जो भी अमानक मिला और स्वास्थ्य टीम ने चालान पेश कर दिया गया।
– माह दिसंबर 2019 में मैसर्स अरिहंत कार्पोरेशन बालेसर जिला जोधपुर से मसाले में हल्दी, मिर्ची, धनिया पाउडर के नमूने भरे गए। यहां भी सभी नमूने अनसेफ जांच में मिले। यहां 479 किलो माल सीज किया गया। चालान पेश कर दिया गया।
– माह जनवरी 2020 में मैसर्स श्री कृष्णा केक जोधपुर से मिल्क केक का नमूना लिया गया। जो कि अमानक स्तर का पाया गया। संस्थान से 2798 किलो माल लेकर नष्ट किया गया। इसमें भी चालान पेश कर दिया गया ह

Home / Jodhpur / मिलावटखोर भुगत चुके हैं तीन-तीन माह की सजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो