इंदिरा गांधी नहर में 60 दिन की नहरबंदी शुरू हो चुकी है। फिलहाल पेयजल जितना पानी नहर से मिल रहा है। 30 दिन बाद यह पानी मिलना भी बंद हो जाएगा। इसके बाद स्टोरेज पानी से ही काम चलाना पड़ सकता है।
गर्मी शुरु होते ही पानी की किल्लत के भी मामले सामने आने लगे हैं, आलम यह है कि, Rajasthan के Jodhpur City में पानी की जरूरत पूरी करने के लिए लोगों को लाइनों में लगना पड़ रहा है। कई बार तो लोगों में पानी के लिए लड़ाई झगड़े भी हो रहे हैं. जोधपुर के कई गांव में सार्वजनिक नलों पर हफ़्तों भर पानी नहीं आता है, जिससे लोगों को पीने के पानी के साथ कई दूसरी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है।
वहीं केंद्र सरकार और राज्य सरकार घर घर जल पहुंचाने का दावा कर रही हैं, स्थिति यह है कि कई जगह नल तो हैं पर पानी नहीं पहुंच रहा है. ऐसे में लोग पानी की जरूरत को पूरी करने के लिए एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं, जहां उन्हें अपने दूसरे कामों को छोड़ कर तपती धूप में पानी के लिए लाइन में लगना पड़ता है. जोधपुर नगर निगम क्षेत्र में पानी की किल्लत का नजारा देखकर आप हैरान रह जाएंगे कि, जहां 21वीं सदी में आधुनिक तकनीकों के बावजूद लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ता है।