Rape : छ साल बाद युवक फिर बलात्कार व संगीन आरोप
- बयान बदलने के लिए जान से मारने को धमकाने का आरोप
जोधपुर
Published: March 05, 2022 10:19:10 pm
जोधपुर
बलात्कार के छह साल पुराने मामले में बयान बदलने के लिए जान से मारने की धमकी देने व होटल में बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए युवती ने युवक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। जयपुर के थाने में बिना नम्बर की एफआइआर के आधार पर जोधपुर में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार कोलकाता की एक युवती ने बलात्कार, मोबाइल में मैसेज करने और कोर्ट में बयान बदलने के लिए जान से मारने की धमकियां देने का आरोप लगाकर जयपुर के एक पुलिस स्टेशन में जोधपुर के युवक के खिलाफ बिना नम्बर की एफआइआर दर्ज कराई थी। क्षेत्राधिकार जोधपुर का होने की वजह से एफआइआर पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर भेजी गई। इस आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ एफआइआर दर्ज की।
युवती का आरोप है कि उसने युवक के खिलाफ वर्ष 2015 में बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। जिसमें दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया था। इसके बाद युवती ने डरा-धमकाकर बलात्कार के मामले में राजीनामा करने का एक और मामला दर्ज कराया था। बलात्कार का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस बीच, गत 23 जनवरी को युवती जोधपुर आई थी और होटल के एक कमरे में ठहरी थी। दूसरे दिन आरोपी होटल गया था और विवाद दूर करने के लिए दबाव डाला। पीडि़ता का आरोप है कि 27 व 28 जनवरी को आरोपी दुबारा होटल के कमरे में आया और कोर्ट में बयान बदलने के लिए जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किया था। तीस जनवरी को पीडि़ता कोलकाता लौट गई थी, जहां उसने परिजन को अवगत कराया। साथ ही जयपुर के थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज किया गया है। पीडि़ता से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है।

Rape : छ साल बाद युवक फिर बलात्कार व संगीन आरोप
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
