AU--कृषि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को पढ़ाएगा संविधान का पाठ
जोधपुरPublished: May 25, 2023 09:38:09 pm
बन रहा संविधान पार्क- 40 फीट ऊंचे संगमरमर के स्तम्भ पर लिखी जाएगी प्रस्तावना
- राज्यपाल ने 2020 में प्रदेश के विश्वविद्यालयो में संविधान पार्क बनाने की जताई थी आवश्यकता


AU--कृषि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को पढ़ाएगा संविधान का पाठ
जोधपुर। जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को कृषि शिक्षा के साथ संविधान की जानकारी भी देगा। इसके लिए कृषि विश्वविद्यालय में संविधान पार्क बनाया जा रहा है, ताकि विद्यार्थियों के साथ यहां आने वाले आम नागरिक को भी संविधान की जानकारी हो सके । कृषि विवि के प्रशासनिक भवन व कृषि अनुसंधान के पास वाली जगह पर संविधान पार्क बनाया जा रहा है। यह पार्क करीब 1 करोड़ रुपयों की लागत से तैयार किया जा रहा है और इसका निर्माण कार्य लगभग तीन माह में पूरा होगा।