AICC Spokesperson राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करने जोधपुर प्रवास पर आए सुरजेवाला ने सोमवार को एयरपोर्ट पर अनौपचारिक बातचीत में भाजपा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग धर्म की राजनीति करते हैं, राजनीति का धर्म नहीं समझते। उन्हें राजनीति का धर्म आत्मसात करने की आवश्यकता है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस पार्टी विचारधारा, संस्कार, विकास व प्रगति का प्रतीक रही है और रहेगी। साधारण व्यक्ति की आवाज बुलंद करना कांग्रेस की सदैव प्राथमिकता रहेगा।
गुजरात के अगले विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस भाजपा को हराकर गुजरात में सत्ता हासिल करेगी। उन्होंने हाल ही विधानसभा में पेश गहलोत सरकार के बजट की भी सराहना की। इससे पहले हवाई मार्ग से जोधपुर पहुंचने पर कांग्रेसजनों ने सुरजेवाला का सूत की मालाएं पहनाकर स्वागत किया। थोड़ी देर रुकने के बाद वे जिले के पीपाड़ शहर के लिए रवाना हो गए। उन्होंने वहां प्रो. गौरव वल्लभ के पिता प्रो. श्रीवल्लभ शर्मा के निधन पर संवेदना प्रकट की।
AICC Spokesperson - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि राजनीति का धर्म होना चाहिए, धर्म की राजनीति नहीं होनी चाहिए। जब कर्तव्य का बोध टूट जाएगा तो राजनेता पथ से भटक जाएगा।